एक झपकी ने उजाड़ दिया पूरा परिवार! बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसे में मासूम बच्ची सहित 5 की दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 12:41 PM (IST)

Jalaun News: जालौन जिले के एट क्षेत्र में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर बुधवार को एक कार और ट्रक की टक्कर में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत हो गई तथा 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना गिरथान गांव के पास तड़के करीब 5 बजे हुई जब बहराइच जिले के मोतीपुर निवासी बृजेश (42) कार से अपने परिवार के साथ झांसी की ओर जा रहे थे। उसने बताया कि गिरथान गांव के पास चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और कार डिवाइडर को तोड़ते हुए सामने से आ रहे एक ट्रक से जा टकराई।

कार डिवाइडर तोड़ते ही ट्रक से भिड़ी, 3 माह की बच्ची समेत 5 की मौके पर मौत
पुलिस ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और इस घटना में बृजेश, उनकी पत्नी प्रीति (40), बेटे आशुतोष (13), रिश्तेदार संगीता (33) तथा बृजेश की 3 माह की बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। उसने बताया कि मानवी और नंदा नामक 2 अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें उरई के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पीड़ितों के परिवार को इस घटना के बार में सूचना दे दी गई है। उसने बताया कि संभवत: झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ और मामले की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static