परवाही या हादसा! सोते समय दम घुटने से 26 दिन के नवजात की दर्दनाक मौत, दंपति के करवट बदलने से नीचे दबा था बच्चा

punjabkesari.in Tuesday, Dec 09, 2025 - 08:03 PM (IST)

अमरोहा ( मौo आसिफ): उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। गजरौला थाना क्षेत्र में रहने वाले दंपति के 26 दिन के इकलौते बेटे की मौत सोते समय दम घुटने से हो गई। घटना के बाद पूरा परिवार मातम में डूब गया है।

मामले के अनुसार, पति-पत्नी बीती रात अपने नवजात को अपने ही बेड पर लिटाकर सो गए थे। बच्चा बीच में था और दंपति दोनों ओर लेटे थे। देर रात सोते समय पति-पत्नी ने करवट बदली, जिससे मासूम उनके शरीर के नीचे दब गया। कुछ देर बाद मां बच्चे को दूध पिलाने के लिए उठी तो उसने देखा कि बच्चे में कोई हलचल नहीं है। घबराहट में उसने बच्चे को हिलाया-डुलाया, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।

इसके बाद उसने तुरंत अपने पति को जगाया। दोनों घबराते हुए नवजात को लेकर गजरौला की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही दंपति फूट-फूटकर रोने लगे। कुछ ही देर में दोनों एक-दूसरे पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए झगड़ा करने लगे, जिसे परिजनों ने बड़ी मुश्किल से शांत कराया।

पुलिस का कहना है कि यह पूरी तरह से एक दुर्घटना है और बच्चे के माता-पिता ने किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई से इनकार कर दिया है। उन्होंने साफ कहा कि उनकी गलती से ही यह हादसा हुआ है। इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि नवजात की देखभाल में एक छोटी सी चूक भी बड़ी त्रासदी का कारण बन सकती है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static