'टिंकू ने मारा...' अंतिम सांसों में दिए बयान में लिया दोस्त का नाम, हापुड़ में दिल दहला देने वाली वारदात
punjabkesari.in Thursday, Apr 10, 2025 - 11:46 AM (IST)

Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक खौफनाक घटना सामने आई है। जहां एक युवक ने सिर्फ 1,000 रुपए के लिए अपने दोस्त की हत्या कर दी। घटना का कारण शराब पीने के बाद हुए झगड़े को बताया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक युवक का नाम अजय निमेश है, जो आर्यनगर का निवासी था। घटना मंगलवार शाम की है, जब अजय और उसके दोस्त टिंकू ने मिलकर शराब पी। इसके बाद, 1,000 रुपए के लेन-देन को लेकर उनकी आपस में कहासुनी हो गई। इसी दौरान, टिंकू ने अजय पर सूजे से वार कर दिया, जिससे वह बुरी तरह लहूलुहान हो गया और टिंकू मौके से फरार हो गया।
जिसके साथ बैठकर पी शराब, उसी ने ले ली जान
बताया जा रहा है कि अजय की हालत गंभीर होने पर उसके परिजन मौके पर पहुंचे। उन्होंने अजय से पूछताछ की, तब उसने टिंकू का नाम लिया। इसके बाद उसे पिलखुवा के एक मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता मदनपाल ने पुलिस को तहरीर दी, जिसमें उन्होंने बताया कि अजय ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। मदनपाल ने यह भी बताया कि दूसरा ई-रिक्शा चालक, जो अजय को घर लाया था, ने उन्हें बताया कि टिंकू ने अजय पर जानलेवा हमला किया है।
सिर्फ 1000 रुपए के लिए दोस्त बना कातिल
वहीं हापुड़ के अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने कहा कि जब पुलिस ने अजय की अंतिम सांसों में लिए गए बयान की वीडियो देखी, तो टिंकू को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में टिंकू ने स्वीकार किया कि उनके बीच केवल 1,000 रुपए के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था और उन्होंने शराब पीने के बाद अजय को गंभीर चोट पहुंचाई थी। पुलिस ने टिंकू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसके अलावा, अन्य 2 युवकों के नाम भी सामने आए हैं, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।