पति-पत्नी के विवाद में JCB ड्राइवर की घातक एंट्री: सिर पर डंडा मारकर युवक को उतारा मौत के घाट

punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2025 - 03:17 PM (IST)

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में उरुवा थाना क्षेत्र के इंद्रापार बुजुर्ग गांव में गुरुवार रात एक दुखद घटना घटी। घरेलू विवाद के दौरान एक जेसीबी चालक ने गुस्से में आकर एक युवक की हत्या कर दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के बाद युवक के परिवार में मातम का माहौल है।

जानिए, क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, गांव के निवासी अजय कुमार पांडेय की गुरुवार रात करीब 8:15 बजे अपनी पत्नी से बहस हो गई। दोनों दरवाजे पर खड़े थे, तभी पास के ईंट भट्ठे का जेसीबी चालक रोहित उर्फ रोहन (पिता: शमरनाथ) वहां पहुंचा और अजय से गाली-गलौज करने लगा। जब अजय ने विरोध किया, तो रोहित ने डंडे से उनके सिर पर वार कर दिया।

जेसीबी चालक ने कर दी युवक की हत्या
बताया जा रहा है कि अजय के सिर पर गहरी चोट आई, जिसके बाद वह जमीन पर गिर पड़ा और बेहोश हो गया। अजय के परिवार ने उन्हें गंभीर हालत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उरुवां पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अजय के छोटे भाई चिंटू पांडेय की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया और आरोपी रोहित को सिकरीगंज के बेलसड़ी गांव से गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि घटना के समय रोहित नशे की हालत में था।

अजय की मौत से परिवार के सदस्य बेहद दुखी
उल्लेखनीय है कि अजय पांडेय 4 भाइयों में दूसरे नंबर पर था। उनके छोटे भाई विनय पांडेय की 2 साल पहले सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। अब परिवार में केवल 2 भाई चिंटू और पिंटू बचे हैं। अजय के 3 छोटे बच्चे हैं, जिनमें 13 वर्ष और 3 वर्ष के 2 बेटे और 10 वर्ष की एक बेटी शामिल है। उनकी मौत से परिवार के सदस्य बेहद दुखी हैं और लगातार रो रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static