Meerut News: ''मेरे परिवार की इज्जत का सवाल था'', दूल्हे ने गाड़ी के ड्राइवर को क्यों पीटा.... जानें पूरी कहानी?

punjabkesari.in Tuesday, Nov 26, 2024 - 03:16 PM (IST)

Meerut News(आदिल रहमान): उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के डुंगरावली गांव में एक दिलचस्प और फिल्मी स्टाइल की घटना सामने आई है, जिसमें दूल्हे ने अपनी शादी के दिन लोडर ड्राइवर को पकड़कर पीटा। यह घटना शनिवार को घुड़चढ़ी के बाद सड़क किनारे हुई। वीडियो में दूल्हा गाड़ी की खिड़की से भीतर घुसता हुआ नजर आ रहा है। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस और प्रशासन को हरकत में आना पड़ा।

जानिए, क्या है पूरा मामला?
यह मामला मेरठ के डुंगरावली गांव का है। पंकज नाम के दूल्हे की शनिवार को शादी थी। शादी के बाद वह अपने परिवार के साथ घुड़चढ़ी की रस्म के बाद मंदिर में पूजा करने जा रहा था। इस दौरान, अचानक एक लोडर चालक ने दूल्हे की माला से नोट चुरा लिए और लोडर में बैठकर भागने लगा। दूल्हा जब तक समझ पाता, लोडर चालक ने गाड़ी की रफ्तार तेज कर दी। इस पर दूल्हा गाड़ी के पास दौड़ते हुए पहुंचा और खिड़की से लटकते हुए ड्राइवर को रोकने की कोशिश की। ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी, तो दूल्हा खिड़की के शीशे से भीतर घुसकर ड्राइवर को पकड़ लिया। इस दौरान दूल्हे का परिवार भी मौके पर पहुंच गया और ड्राइवर की जमकर पिटाई की। परिवार के लोगों ने ड्राइवर से माफी भी मांगी और बाद में उसे छोड़ दिया।

दूल्हे का बयान
दूल्हे पंकज ने पुलिस को बताया कि शनिवार को वह अपनी शादी के बाद घुड़चढ़ी की रस्म में शामिल था। इसी दौरान एक लोडर गाड़ी तेजी से उनके पास से गुजर रही थी। गाड़ी ने उसे टक्कर मारने की कोशिश की, जिससे उसकी उंगली में चोट लगी, और पास खड़े उसके मामा बाल-बाल बच गए। दूल्हे का कहना है कि ड्राइवर ने उन्हें रोकने की बजाय गाली दी, जिससे उनके परिवार के लोग गुस्से में आ गए। दूल्हे ने कहा कि यह घर की इज्जत का सवाल था, इसलिए मैंने उसे पकड़ने के लिए दौड़ लगा दी। इसके बाद उन्होंने ड्राइवर को खिड़की से पकड़कर उसे थप्पड़ मारे।

ड्राइवर का आरोप
वहीं, लोडर ड्राइवर जगपाल ने पुलिस को अपनी तहरीर में बताया कि वह शनिवार को गाड़ी में सामान लेकर गाजियाबाद जा रहा था। उसने गाड़ी की स्पीड 50 किमी/घंटा रखी थी और सड़क किनारे खड़े लोगों को हॉर्न दिया। अचानक लोग सड़क पर आ गए और उसने गाड़ी ब्रेक लगाकर रुकने की कोशिश की, लेकिन फिर दूल्हा और उसके परिवार के लोग उसे रोकने लगे तो ड्राइवर ने डर के मारे गाड़ी दौड़ा दी।

पुलिस कार्रवाई और समझौता
पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया और मामले की जांच शुरू की। दूल्हे और ड्राइवर के बीच आपसी आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला चला। ड्राइवर ने दूल्हे और उसके परिवार पर मारपीट का आरोप लगाया, जबकि दूल्हे ने लोडर ड्राइवर पर टक्कर मारने की कोशिश करने और गालियां देने का आरोप लगाया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौते की कोशिश की जा रही है। ड्राइवर और दूल्हे के परिवार के बीच स्थिति शांतिपूर्ण बनी रही, और दोनों पक्षों को घर भेज दिया गया। हालांकि, पुलिस ने स्पष्ट किया कि अगर दोनों पक्ष फिर से शिकायत करते हैं, तो मामला दर्ज किया जाएगा।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में दूल्हा गाड़ी की खिड़की पर लटका हुआ नजर आता है, और उसके हाथ में नोटों की माला है। गाड़ी के दौड़ने के बाद दूल्हा खिड़की से घुसकर ड्राइवर को पकड़ता है और फिर उसके परिवार के लोग ड्राइवर की पिटाई कर देते हैं। यह पूरा मामला अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुका है, और लोगों के बीच इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static