Hardoi News: रक्षाबंधन पर मायके जाने को लेकर दंपत्ति में हुआ झगड़ा, गुस्साए पति ने दांतों से काट ली पत्नी की नाक
punjabkesari.in Tuesday, Aug 20, 2024 - 01:22 PM (IST)
Hardoi News: (मनोज तिवारी) उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां रक्षाबंधन के त्यौहार पर मायके जाने की जिद पर अड़ी पत्नी की पति ने नाक काट दी। गंभीर हालत में महिला को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां से डॉक्टर ने महिला की हालत गंभीर देखते हुए उसे लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है। दरअसल मायके जाने को लेकर पति और पत्नी के बीच विवाद हुआ था। रक्षाबंधन को लेकर युवती अपने भाई को राखी बांधने मायके जाना चाहती थी। पति ने मायके जाने से मना कर दिया था, इसी बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया और फिर पति ने पत्नी के मुंह से नाक काट ली है। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर पीड़िता से तहरीर लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।
मायके जाने की जिद पर अड़ी पत्नी की पति ने दांतों से काटी नाक
मिली जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला कोतवाली देहात के बनियानी पुरवा गांव का है। गांव के रहने वाले राहुल का अपनी पत्नी अनीता से वाद विवाद हो गया था। दरअसल अनीता रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में अपने भाई को राखी बांधने के लिए अपने मायके बेहटागोकुल जाना चाहती थी लेकिन, राहुल ऐसा नहीं चाहता था। लिहाजा राहुल ने पत्नी अनीता को मायके जाने से मना कर दिया, जिसके बाद दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। जिसके बाद पत्नी के मायके जाने की जिद से खफा राहुल ने अपनी अनीता की मुंह से नाक काट ली। देखते ही देखते वह खून से लथपथ हो गई। चीख पुकार सुनकर उसके देवर ने 25 वर्षीय अनीता को गंभीर हालत में हरदोई के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसको लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि इस मामले में पति को हिरासत में लिया गया है और तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।