हैवान पति: दांतो से काटा पत्नी का होंठ, लगाने पड़े 16 टांके...थाने पहुंचा मामला

punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2025 - 02:47 PM (IST)

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक पति ने विवाह होने के बाद गुस्से में अपनी पत्नी का होंठ काट लिया। इतना ही नहीं बीच बचाव करने आई बहन के साथ भी मारपीट करने लगा। विवाहिता के होंठ पर ऐसी चोट लगी थी कि वह बोल भी नहीं पा रही था। वहीं मारपीट करने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया। 

आपको बता दें कि पूरा मामला जिले के थाना मगोर्रा के गांव नगला भूचन का है। यहां पर एक महिला का आरोप है कि शनिवार शाम को वह घर में काम कर रही थी। तभी पहुंचे पति घर आ पहुंचा। न जाने किस बात को लेकर वो विवाद करने लगा। उसने मना किया तो पति ने उसके होंठ दांतों से काट लिए, जिसकी वजह से खून बहने लगा। वो जोर-जोर से चीखने लगी। इस दौरान बचाने आई बहन को भी विष्णु ने नहीं बख्शा और उसके साथ भी मारपीट कर दी। 

लिखकर बताई पूरी घटना 
वहीं, विवाहिता का होंठ कटने की वजह से बोल नहीं पा रही तो उसने सारी दास्तां लिखकर बताई। उसने लिखकर बताया कि शिकायत करने पर देवर और सास ने भी गाली गलौज करते हुए मारपीट की। जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता मेडिकल परीक्षण कराने के बाद अपने मायके हाथरस के थाना सादाबाद पहुंची।  बताया गया है कि उसके 16 टांके आए हैं। पूरा वाकया जानने के बाद पिता बेटी संग थाना मगोर्रा पहुंचे। थाना प्रभारी मोहित तोमर ने बताया कि घरेलू बातों को लेकर दंपती में विवाद हो गया था। मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static