लव मैरिज के 8 साल बाद टूटा भरोसा! शक हुआ तो कर लिया पति का पीछा... कमरे का दरवाजा खुलते ही पत्नी के उड़ गए होश

punjabkesari.in Thursday, Jun 19, 2025 - 11:40 AM (IST)

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले की फूल बाग कॉलोनी में एक शादीशुदा शख्स की दोहरी जिंदगी का भंडाफोड़ हो गया। नासिर नाम के इस व्यक्ति की पत्नी सायमा ने उसका पीछा कर सच्चाई का पता लगाया, जिसे देख वह खुद हैरान रह गई।

2016 में की थी लव मैरिज, 2 बेटियों की मां है सायमा
सायमा और नासिर की शादी साल 2016 में लव मैरिज के रूप में हुई थी। दोनों ने अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ निकाह किया था। शादी के बाद उनके घर 2 बेटियों ने जन्म लिया। सायमा को लगता था कि सब कुछ ठीक चल रहा है, लेकिन हाल ही में नासिर के व्यवहार में बदलाव आने लगा। वह देर से घर लौटने लगा, फोन पर ज्यादा समय बिताता और सायमा के सवालों को नजरअंदाज करता। इससे सायमा को शक होने लगा कि उसके पति का किसी और से संबंध है।

दोस्त ने दी जानकारी, सायमा ने किया पीछा
एक दिन सायमा को अपनी एक दोस्त से पता चला कि नासिर फूल बाग कॉलोनी में किसी युवती के साथ किराए के मकान में रहता है। शक और जानकारी की पुष्टि के लिए सायमा ने एक दिन उसका पीछा किया। नासिर जब अपने किराए के कमरे पर गया, तो सायमा भी चुपचाप पीछे-पीछे वहां पहुंच गई। जैसे ही उसने दरवाजा खोला, उसने देखा कि नासिर कमरे में रुखसाना नाम की एक युवती के साथ मौजूद था।

सौतन को जड़ा थप्पड़, हंगामा देख इकट्ठा हुए लोग
पति को किसी और महिला के साथ देखकर सायमा का गुस्सा फूट पड़ा। उसने नासिर से पूछा, “ये क्या चल रहा है?” रुखसाना कुछ कहने की कोशिश कर ही रही थी कि सायमा ने उसे थप्पड़ मार दिया। इसके बाद दोनों महिलाओं में जमकर झगड़ा हुआ।आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। किसी ने बीच-बचाव किया तो किसी ने तमाशा देखा। सायमा ने सबके सामने नासिर की सच्चाई उजागर की।

थाने पहुंचा मामला, पति बोला- अब किसी के साथ नहीं रहना
इस पूरे मामले के बाद सायमा नौचंदी थाने पहुंची और पति नासिर व रुखसाना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। सायमा ने आरोप लगाया कि नासिर ने उसकी भावनाओं और भरोसे के साथ धोखा किया है। उधर नासिर ने पुलिस के सामने कहा कि अब वह ना तो सायमा के साथ रहना चाहता है और ना ही रुखसाना के साथ। वह अकेले रहना चाहता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static