साहस को सलाम: प्रेग्नेंट महिला ने पुलिस भर्ती दौड़ में दिखाई हैरतअंगेज़ ताकत, तय समय से 43 सेकंड पहले पूरी की दौड़

punjabkesari.in Thursday, Feb 20, 2025 - 12:48 PM (IST)

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के पीएसी ग्राउंड में चल रही उत्तर प्रदेश नागरिक पुलिस की सीधी भर्ती परीक्षा के दौरान एक गर्भवती महिला ने एक अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया। यह महिला दो माह की गर्भवती होने के बावजूद पुलिस भर्ती की दौड़ में शामिल हुई और तय समय से 43 सेकंड पहले 2.4 किलोमीटर की दौड़ पूरी की। उसकी इस मेहनत और संघर्ष ने सभी को चौंका दिया।

महिला ने ली थी डॉक्टर की अनुमति
इस महिला का नाम रश्मि है, और जब वह भर्ती में शामिल होने पहुंची, तो उसने बताया कि वह दो माह की गर्भवती है। यह सुनकर कुछ लोग हैरान हो गए और सवाल उठाने लगे कि गर्भवती महिला दौड़ कैसे सकती है। रश्मि ने तब बताया कि उन्होंने दौड़ में शामिल होने से पहले अपने डॉक्टर से पूरी सलाह ली थी और डॉक्टर ने उन्हें अनुमति दी थी। इसके अलावा, वह लगातार प्रैक्टिस भी कर रही थीं। डॉक्टर की जांच के बाद रश्मि को दौड़ने की अनुमति मिली और एक स्व- सत्यापित लेटर पर उसने पूरी जिम्मेदारी ली।

दौड़ में रश्मि ने 43 सेकंड पहले पाई कामयाबी
रश्मि को 2.4 किलोमीटर की दौड़ 14 मिनट में पूरी करनी थी, लेकिन उसने यह दौड़ निर्धारित समय से 43 सेकंड पहले पूरी कर ली। दौड़ पूरी होते ही डॉक्टरों ने फिर से उसकी जांच की और सब कुछ सही पाया, जिसके बाद रश्मि को राहत मिली। उसकी खुशी का ठिकाना नहीं था।

दौड़ में शामिल हुए अभ्यर्थियों की संख्या
बुधवार को कुल 1052 अभ्यर्थियों को दौड़ में शामिल होने के लिए आना था, लेकिन इसमें से केवल 1006 अभ्यर्थी ही पहुंचे। 30 अभ्यर्थी अनुपस्थित हो गए, जबकि बाकी 16 ने अगली तिथि के लिए आवेदन किया। इस दिन दौड़ में कुल 901 अभ्यर्थी पास हुए, जबकि 105 अभ्यर्थी फेल हो गए।

एक युवक को लगी चोट
इस दौड़ के दौरान एक युवक विशाल कुमार गिरकर घायल हो गया, जिसे तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया और इलाज किया गया। वहीं यह मामला यह साबित करता है कि यदि कोई ठान ले, तो वह किसी भी मुश्किल को पार कर सकता है, जैसे रश्मि ने अपनी गर्भावस्था के बावजूद यह कर दिखाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static