UP में घटित हुआ घिनौना कांड: घूमने आई युवती स्टेशन पर दोस्तों से बिछड़ी...मदद के नाम पर युवक ने किया दुष्कर्म

punjabkesari.in Tuesday, Mar 11, 2025 - 11:23 AM (IST)

Etawah News: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में रांची की एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है, जिसमें आरोपी युवक ने उसे टिकट दिलाने के बहाने होटल में ले जाकर इस घिनौने अपराध को अंजाम दिया। आरोपी युवक गोरखपुर का निवासी है और उसे जीआरपी (गृह रेल पुलिस) ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जानिए, क्या है पूरा मामला?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना रविवार को हुई जब नीलांचल एक्सप्रेस के एसएलआर कोच में युवती और आरोपी पकड़े गए। जीआरपी थानाध्यक्ष शैलेष निगम के अनुसार, रविवार को टूंडला कंट्रोल से सूचना मिली थी कि गोरखपुर के शिवपुर कालोनी निवासी प्रमोद चौहान रांची की युवती को ले जा रहा है। इसके बाद जीआरपी ने इटावा स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने पर दोनों को पकड़ लिया। युवती ने पूछताछ में बताया कि आरोपी ने उसे घर छोड़ने के बहाने कानपुर के घंटाघर चौराहा स्थित एक होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया। उसने यह भी कहा कि आरोपित जबरन उसे अपने साथ ले जा रहा था।

नोएडा में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है युवक
बताया जा रहा है कि पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। पूछताछ में प्रमोद ने बताया कि वह नोएडा में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है। वह 8 मार्च को लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस से कानपुर सेंट्रल आया था, जहां उसकी मुलाकात युवती से हुई। युवती ने उससे दिल्ली जाने के लिए टिकट खरीदने की मदद मांगी।

बिना पहचान पत्र दिए 900 रुपए में कमरा लिया और फिर किया दुष्कर्म
जिसके बाद प्रमोद ने युवती को स्टेशन के पास स्थित गौरव पैराडाइज होटल में ले जाकर बिना पहचान पत्र दिए 900 रुपए में कमरा लिया और वहां दुष्कर्म किया। युवती अपनी सहेली और उसके पुरुष दोस्त के साथ कानपुर घूमने आई थी, लेकिन वह अपने दोस्तों से बिछड़ गई थी। उसके दोस्त दिल्ली चले गए थे और तब उसने प्रमोद से मदद मांगी।इस मामले में जीआरपी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया और न्यायिक प्रक्रिया को आगे बढ़ाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static