Jaunpur News: सनकी मां ने की 2 साल के बच्चे की चाकू मारकर हत्या, फिर पति के साथ की आत्महत्या की कोशिश (VIDEO)
punjabkesari.in Monday, Aug 12, 2024 - 03:14 PM (IST)
Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर के नेवढ़िया थाना क्षेत्र में एक सनकी मां ने अपने ही कलेजे के टुकड़े की चाकू से गला काटकर मौत की नींद सुला दिया। जिसके बाद मां ने फिर खुद को चाकू से हमला कर घायल कर लिया। जिसे गंभीर हालत में बनारस के ट्रामा सेंटर में भर्ती करा दिया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस दो साल के मासूम बच्चे के शव को कब्जे में लेकर मामले की विधिक कार्रवाई में जुट गई है।
जौनपुर में शर्मसार कर देने वाला मामला, मां ने अपने दो साल के बच्चे की चाकू मारकर की हत्या, बच्चे की हत्या करने के बाद माता और पिता ने की आत्महत्या की कोशिश, दोनों ने खुद पर भी किए चाकू से वार, गंभीर हालत में दोनों का वाराणसी के ट्रामा सेंटर में चल रहा इलाज, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस, नेवढ़िया थाना क्षेत्र के जेठपुरा गांव का मामला।