कानपुर में साइकिल से बैंक लूटने पहुंचा था युवक, घटना CCTV में कैद.... गार्ड की बहादुरी से बची लूट

punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2025 - 02:40 PM (IST)

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक युवक द्वारा बैंक लूटने की कोशिश का मामला सामने आया है। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें युवक हाथ में तमंचा, चाकू और सूजा लेकर बैंक में घुसते हुए दिखाई दे रहा है। युवक ने बैंक में घुसते ही गार्ड पर हमला किया, लेकिन गार्ड ने अपनी बहादुरी से उसे पकड़ लिया। इसके बाद बैंक कर्मचारियों ने मिलकर उसे काबू कर लिया और पुलिस को सूचना दी।

बैंक लूट की कोशिश, गार्ड ने दिखाई बहादुरी
यह घटना कानपुर के स्टेट बैंक शाखा की है। युवक बीएससी थर्ड ईयर का छात्र है और धरमपुर बंबा का रहने वाला है। पुलिस की शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि युवक लूट के इरादे से ही बैंक में आया था। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि युवक बैंक में घुसते ही सीधे गार्ड के पास पहुंचता है और उसे हमला कर देता है। गार्ड ने बिना डर के उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन हमलावर युवक ने चाकू से गार्ड पर हमला कर दिया। बाद में बैंक के अन्य कर्मचारियों ने आकर युवक को पकड़ लिया।

गार्ड और कर्मचारियों की बहादुरी से नाकाम हुई लूट
यह घटना सीसीटीवी में पूरी तरह से कैद हो गई। घायल गार्ड को तुरंत अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। गार्ड होश में नहीं है और पुलिस उसकी हालत में सुधार का इंतजार कर रही है। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि उसका लूट के अलावा कोई और उद्देश्य तो नहीं था।

मानसिक स्थिति पर जांच जारी
घाटमपुर के थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया कि युवक की मानसिक स्थिति के बारे में पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस युवक के होश में आने का इंतजार कर रही है, ताकि पूरी जानकारी प्राप्त की जा सके। इस घटना के बाद से बैंक की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, और इलाके में हलचल बनी हुई है। वहीं कानपुर में हुई बैंक लूट की कोशिश को लेकर अब पुलिस पूरी तफ्तीश कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static