Shamli Encounter: शामली एनकाउंटर में 3 गोली खाने वाले STF जवान की मौत, हरियाणा के बदमाशों से हुई थी मुठभेड़
punjabkesari.in Wednesday, Jan 22, 2025 - 03:27 PM (IST)
शामली: यूपी के शामली में एनकाउंटर के दौरान सुनील कुमार के पेट में तीन गोलियां लगी थीं। ऑपरेशन में गाल ब्लेडर को हटाना पड़ा, बड़ी आंत का कुछ हिस्सा काट कर निकालना पड़ा, बीते 24 घंटे खतरे से बाहर नहीं हुए थे। इंस्पेक्टर सुनील कुमार आईसीयू में भर्ती किया गया था। एक गोली लिवर पार करके पीठ में अटक गई है, जिसे छोड़ दिया गया है।
बता दें कि ठोकिया एनकाउंटर में आउट ऑफ टर्न प्रमोशन पाकर सुनील कुमार हेड कांस्टेबल से सब इंस्पेक्टर बने थे। यूपी STF ने एक साथ चार बदमाशों को मंगलवार को मार गिराया था, लेकिन इसी दौरान शामली में हुए एनकाउंटर में इंस्पेक्टर सुनील कुमार के पेट में 3 गोली लग गई थी। जिसके बाद से गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती थे एसटीएफ के इंस्पेक्टर सुनील कुमार।
जानिए पूरा मामला ?
बीते मंगलवार को हरियाणा के 4 बदमाशों का उत्तरप्रदेश के शामली में यूपी एसटीएफ के साथ एनकाउंटर हुआ। इस मुठभेड़ में चारों बदमाशों की मौत हो गई थी। इस मुठभेड़ में एसटीएफ का इस्पेक्टर भी गंभीर रूप से घायल हुआ। घायल इंस्पेक्टर को करनाल में प्राथमिक उपचार देने के बाद गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल रेफर कर दिया गया था।
ये मुठभेड़ शामली के झिंझाना क्षेत्र में हुई थी। इस मुठभेड़ में यूपी एसटीएफ मेरठ के इंचार्ज इंस्पेक्टर सुनील कुमार पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। दोनों पक्षों में 40 मिनट तक गोलियां चली। फायरिंग में एसटीएफ के इंस्पेक्टर को 3 गोलियां लगी, जिसे करनाल में प्राथमिक उपचार देने के बाद गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बदमाशों से देसी कट्टे और पिस्टल बरामद किए हैं।
वहीं, मुठभेड़ में चारों बदमाश मारे गए। मृतकों की पहचान सोनीपत निवासी मंजीत, करनाल निवासी सतीश, सहारनपुर निवासी अरशद के तौर पर हुई है और एक की पहचान होना बाकी है।