गाजियाबाद में लव जिहाद का विवाद! गुस्साई भीड़ ने आरोपी के घर जमकर की तोड़फोड़, पुलिस ने दर्ज की FIR

punjabkesari.in Tuesday, May 27, 2025 - 07:33 AM (IST)

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के एनसीआर क्षेत्र का गाजियाबाद आमतौर पर शांत रहता है, लेकिन सोमवार देर रात इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। सूत्रों के मुताबिक, दिनभर की थकान के बाद लोग अपने घर परिवार में आराम कर रहे थे और सोशल मीडिया देख रहे थे, तभी इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस वीडियो में एक मुस्लिम युवक पर आरोप लगाया गया कि उसने एक हिंदू लड़की को बहला-फुसला कर शारीरिक व मानसिक रूप से परेशान किया। बताया जा रहा है कि यह वीडियो देखने के बाद इलाके में गुस्सा फैल गया और खबर तेजी से आसपास फैल गई। हिंदू संगठनों तक यह मामला पहुंचा। फिर क्या था, बड़ी संख्या में लोग आरोपी युवक के घर और दुकान के सामने जमा हो गए। उन्होंने जमकर नारेबाजी की और तोड़फोड़ शुरू कर दी।

जानिए, क्या है पूरा मामला?
आरोप है कि आरोपी युवक ने फर्जी पहचान छिपाकर उस लड़की से प्यार किया और शादी के लिए दबाव डाला। इससे स्थानीय लोग नाराज हो गए और उन्होंने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

पुलिस की स्थिति
इंदिरापुरम पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। भीड़ को काबू करना पुलिस के लिए मुश्किल था क्योंकि लोग पुलिस की मौजूदगी के बावजूद आरोपी के घर में घुस गए और सामान तोड़-फोड़ कर दिया। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी फरार है। थाना प्रभारी ने बताया कि स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। पूरे इलाके में पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है। उन्होंने जनता से शांति बनाए रखने और कानून को अपने हाथ में न लेने की अपील की है।

पहले भी आ चुके हैं ऐसे मामले
उत्तर प्रदेश के साथ-साथ हरियाणा, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में भी पहले ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जहां धार्मिक पहचान छुपाकर प्रेम संबंध बनाए जाने और धर्म परिवर्तन के आरोपों को लेकर विवाद हुआ है। गाजियाबाद प्रशासन इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रहा है। वीडियो फुटेज के आधार पर उपद्रव करने वालों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static