कुशीनगर कांड का चौंकाने वाला खुलासा: दो लड़कों के प्यार में फंसी एक नाबालिग लड़की... और फिर नहर में मिली लाश

punjabkesari.in Tuesday, Jul 15, 2025 - 10:02 AM (IST)

Kushinagar News: कुशीनगर जिले में एक नाबालिग लड़की की हत्या के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस ने 2 आरोपियों – लड़की के प्रेमी और उसके दोस्त  को गिरफ्तार किया है। घटना में लड़की की हत्या कर उसका शव पड़ोसी जिले देवरिया में नहर में फेंक दिया गया था।

प्रेम जाल में फंसाकर की हत्या
पुलिस की जांच में सामने आया है कि मृतका जो एक हिंदू नाबालिग लड़की थी का काफी समय से सैफ अली नामक युवक से प्रेम संबंध था। दोनों के बीच फोन पर बातचीत और मुलाकातें होती थीं। इसी दौरान सैफ का दोस्त इम्तियाज उर्फ टिंकू भी लड़की से एकतरफा प्रेम करने लगा था। जब इम्तियाज को सैफ और लड़की के प्रेम संबंध की जानकारी हुई, तो उसने लड़की के परिवारवालों को इस बारे में बता दिया। इसके बाद परिजनों ने लड़की को डांटा और सख्ती से फटकारा। नाराज होकर लड़की 10 जुलाई की रात घर से निकल गई और अपने प्रेमी से मिलने पहुंची।

गई मिलने, लेकिन वहीं ले ली गई उसकी जान
रात के अंधेरे में किशोरी चकरी पट्टी नहर के पास पहुंची, जहां सैफ और इम्तियाज पहले से मौजूद थे। पुलिस के अनुसार, दोनों ने मिलकर लड़की की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को नहर में फेंक दिया।

देवरिया में मिला शव, पुलिस ने सुलझाई गुत्थी
11 जुलाई को लड़की के नाना विश्राम हजाम, निवासी पिपरा कपूर (थाना हाटा), ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 12 जुलाई को देवरिया जिले के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र में नहर किनारे एक अज्ञात लड़की का शव बरामद हुआ। जांच के बाद शव की पहचान गुमशुदा किशोरी के रूप में हुई और 13 जुलाई को पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष मिश्रा के निर्देश पर इस मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम बनाई गई।

ऐसे हुआ खुलासा
पूछताछ में दोनों आरोपियों – सैफ अली पुत्र मोहम्मद सरफुद्दीन और इम्तियाज उर्फ टिंकू पुत्र मोहम्मद मैनुद्दीन ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने बताया कि मृतका और सैफ अली के बीच लंबे समय से बातचीत होती थी, जिसकी पुष्टि मोबाइल कॉल डिटेल (CDR) से भी हुई है। इम्तियाज भी लड़की से बात करने लगा था, जिससे सैफ और इम्तियाज के बीच कई बार झगड़ा हुआ। 10 जुलाई को दोनों के बीच फिर से झगड़ा हुआ, जिसके बाद सैफ ने लड़की को थप्पड़ मारा। इस घटना की जानकारी टिंकू ने लड़की के परिवारवालों को दे दी, जिससे लड़की को डांट पड़ी और वह गुस्से में घर से निकल गई।

पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
इस सनसनीखेज हत्या के मामले में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static