Lucknow News: लखनऊ एयरपोर्ट पर स्कैनिंग के दौरान मिला नवजात का भ्रूण, कोरियर एजेंट गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2024 - 02:54 PM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एयरपोर्ट के कार्गो स्कैनिंग के दौरान एक डब्बे से भ्रूण बरामद हुआ। यह पार्सल लखनऊ से मुंबई के पते पर भेजा जा रहा था। भ्रूण को देखकर कार्गो कर्मचारी हैरान रह गए और उन्होंने तुरंत संबंधित कोरियर एजेंट को हिरासत में ले लिया। बाद में युवक को सीआईएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) के हवाले कर दिया गया और उनसे पूछताछ की जा रही है।

जांच के लिए भेजा जा रहा भ्रूण
मिली जानकारी के मुताबिक, अभी तक की पूछताछ में यह सामने आया है कि लखनऊ के एक दंपति ने IVF (इन विट्रो फर्टिलाइजेशन) प्रक्रिया के जरिए गर्भधारण किया था और भ्रूण मुंबई में परीक्षण के लिए भेजा जा रहा था। लेकिन, कोरियर कंपनी को भ्रूण को सड़क मार्ग से भेजने का निर्देश था, लेकिन गलती से यह कार्गो के जरिए हवाई मार्ग से भेजा गया।

कोरियर एजेंट से पूछताछ जारी
डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि लखनऊ एयरपोर्ट के कार्गो परिसर में भ्रूण पाया गया। इसके बाद कोरियर कराने आए व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है। डीसीपी ने बताया कि इस भ्रूण को परीक्षण के लिए मुंबई भेजने की बात सामने आ रही है, लेकिन कोरियर एजेंट हवाई जहाज से भेजने के लिए कोई दस्तावेज़ प्रस्तुत नहीं कर सका।

कानूनी कार्रवाई की तैयारी
इस मामले में अब तक किसी भी तरह का कानूनी दस्तावेज नहीं मिलने के कारण पुलिस ने एजेंट से और भी सवाल-जवाब किए हैं। जांच के दौरान यह स्पष्ट होगा कि इस घटना में कोई और कानूनी उल्लंघन हुआ है या नहीं। पुलिस और सीआईएसएफ की टीम मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static