मां-बेटे की हत्या का मुख्य आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली... वारदात में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी भी बरामद
punjabkesari.in Thursday, Mar 13, 2025 - 03:08 PM (IST)

Kaushambi News: उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के चरवा थाना क्षेत्र में 2 दिन पहले हुई मां और बेटे की हत्या के मुख्य आरोपी शनि ने गुरुवार को पुलिस गिरफ्त से भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने मुठभेड़ के बाद उसे फिर पकड़ लिया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पैर में गोली लगने से घायल हुए आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मां और बेटे की हत्या का मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस ने मुख्य आरोपी शनि को बुधवार को देवरिया में गिरफ्तार किया गया था और आज सुबह वारदात में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को बरामद करने के दौरान आरोपी ने पुलिस टीम पर गोलीबारी कर दी और पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई जिससे वह घायल हो गया। उन्होंने बताया कि चरवा थाना क्षेत्र के काजू गांव निवासी शनि ने अपने भाई श्रवण और मां शांति देवी के साथ मिलकर मंगलवार को कुल्हाड़ी से कल्लू उर्फ सर्वजीत दिवाकर (22) और उसकी मां संगीता (49) की हत्या कर दी थी। शनि और श्रवण को अपनी बहन का कल्लू के साथ अवैध संबंध होने का शक था।
शनि के भाई श्रवण को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है पुलिस
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सर्वजीत के पिता की तहरीर पर शनि, श्रवण और उसकी मां शांति देवी के विरुद्ध नामजद अभियोग पंजीकृत किया गया था। शनि के भाई श्रवण को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। श्रीवास्तव ने बताया कि घटना के मुख्य आरोपी शनि को एसओजी प्रभारी सिद्धार्थ सिंह एवं उनकी टीम द्वारा आरपीएफ की मदद से बुधवार को देवरिया जिले के भटनी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर चरवा थाने लाया गया था।
पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी की बरामद
उन्होंने बताया कि जांच अधिकारी शिवचरण राम घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद करने के उद्देश्य से आरोपी शनि को काजू गांव ले गए जहां आरोपी ने एक खंडहर में रखी कुल्हाड़ी निकाल कर देते समय वहां पहले से रखा 315 बोर का तमंचा निकालकर पुलिस बल पर गोली चला दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी शनि के पैर में गोली लग गई जिसके बाद उसे जिला अस्पताल मंझनपुर में भर्ती कराया गया है।