मानव शर्मा सुसाइड केस में नया मोड़: पुलिस की गिरफ्त में सास और साली... मौत के राज से उठ सकता है पर्दा

punjabkesari.in Friday, Mar 14, 2025 - 06:44 AM (IST)

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड (टीसीएस) कंपनी के प्रबंधक मानव शर्मा (30) के आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने गुरुवार को उसकी सास और एक रिश्तेदार को गिरफ्तार कर लिया। सहायक पुलिस आयुक्त विनायक भोंसले ने कहा कि मानव शर्मा आत्महत्या मामले में शर्मा की सास पूनम और रिश्तेदार नीशू को बरहन क्षेत्र में गिरफ्तार किया गया है। दोनों को जेल भेज दिया गया है। अदालत ने उनकी 14 दिन की रिमांड भी मंजूर कर ली है।

जानिए, क्या है पूरा मामला?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, टीसीएस कंपनी के मुंबई दफ्तर में कार्यरत प्रबंधक मानव शर्मा ने बीता 24 फरवरी को आगरा में अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या करने से पहले मानव शर्मा ने एक वीडियो भी बनाया था जिसमें उसने कहा था कि वह अपनी पत्नी से पीड़ित होकर खुदकुशी कर रहा है।

मानव शर्मा की सास-साली को पुलिस ने दबोचा
बताया जा रहा है कि इस मामले में 28 फरवरी को मानव शर्मा के पिता नरेंद्र कुमार शर्मा की तहरीर पर मानव की पत्नी निकिता, सास पूनम शर्मा, ससुर निपेंद्र कुमार शर्मा और रिश्तेदार नीशू और रिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मानव शर्मा की पत्नी निकिता, ससुर निपेंद्र और रिश्तेदार रिया अभी फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static