बंद कार, तेज धूप और लापरवाही! वृंदावन में पालतू कुत्ते की दम घुटने से मौत, वायरल वीडियो ने सबको हिला कर रख दिया
punjabkesari.in Thursday, Jul 10, 2025 - 08:00 AM (IST)

Mathura News: वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर दर्शन के लिए आए गाजियाबाद के एक दंपति की लापरवाही के कारण उनके पालतू कुत्ते की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना 3 दिन पहले हुई थी, लेकिन मंगलवार को इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही खूब चर्चा होने लगी।
कार में बंद था कुत्ता, लू और घुटन से तड़पता रहा
रविवार सुबह करीब 10 बजे गाजियाबाद के दंपति अपनी होंडा जैज कार से वृंदावन पहुंचे। उन्होंने जिला संयुक्त चिकित्सालय के सामने पार्किंग में कार खड़ी की। कार में उनका पालतू कुत्ता भी था। पार्किंग संचालक लवकुश ने जब कार में बंद कुत्ते को देखा तो दंपति को सलाह दी कि कुत्ते को अपने साथ ले जाएं, क्योंकि गर्मी में कार के अंदर रहना उसके लिए खतरनाक हो सकता है। लेकिन दंपति ने यह बात न मानकर दर्शन के लिए मंदिर चले गए।
करीब डेढ़ घंटे बाद कुत्ते की हालत बिगड़ी
करीब डेढ़ घंटे बाद पार्किंग कर्मचारी देख पाए कि कार में बंद कुत्ता गर्मी और घुटन की वजह से बुरी तरह तड़प रहा है। कर्मचारी थोड़ी देर तक कुत्ते के मालिक का इंतजार करते रहे, लेकिन जब स्थिति खराब होती गई तो उन्होंने कार की चाबी लेकर दरवाजा खोलवाया। तुरंत कुत्ते को नजदीकी पशु चिकित्सालय ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मालिकों ने देखी अपने कुत्ते की मौत, आंसू बहाए
दोपहर करीब 1 बजे दंपति जब वापस पार्किंग पहुंचे और अपने पालतू कुत्ते की लाश देखी तो वे टूट गए। वे बार-बार कहते रहे, "हमने ही अपने बच्चे की जान ले ली।" आसपास के स्थानीय लोगों ने कुत्ते का अंतिम संस्कार किया।
पानीपत संचालक का वीडियो हुआ वायरल
पार्किंग संचालक लवकुश ने कुत्ते को बचाने की पूरी कोशिश का 7 मिनट का वीडियो बनाया था। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस घटना को लेकर गहरी संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। कई लोग दंपति की लापरवाही पर कड़ी आलोचना कर रहे हैं और लोगों को ऐसे मामलों में अधिक सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं।