15 गोलियां और एक ही परिवार के 5 लोगों का कत्ल, किरायेदारों-रिश्तेदारों और नौकरानी समेत कई लोगों से पूछताछ कर रही पुलिस
punjabkesari.in Thursday, Nov 07, 2024 - 02:09 PM (IST)
Varanasi News: वाराणसी जिले के भेलूपुर क्षेत्र में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस किरायेदारों, रिश्तेदारों और नौकरानी सहित अनेक लोगों से पूछताछ कर रही है। भेलूपुर थानाध्यक्ष विजय शुक्ला ने बताया कि हत्यारे का पता लगाने के लिए पुलिस की कई टीमें जुटी हैं। शुक्ला ने बताया कि भेलूपुर क्षेत्र में पिछले मंगलवार की सुबह राजेन्द्र गुप्ता की पत्नी नीतू गुप्ता (45), बेटे नवनेंद्र गुप्ता (25), सुबेंद्र गुप्ता (15) और बेटी गौरंगी गुप्ता (16) की 15 गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। वहीं इसके साथ ही राजेंद्र को घटनास्थल से करीब 15 किमी दूर गोली मारकर मौत की नींद सुलाया गया।
शुरुआती जांच में पुलिस को हुआ था यह शक
मिली जानकारी के मुताबिक, शुरुआती जांच में यह शक हुआ कि हत्या राजेन्द्र गुप्ता ने की है और वारदात को अंजाम देने के बाद वह भाग गया है। उन्होंने बताया कि साल 1997 में राजेन्द्र गुप्ता पर अपने भाई, उसकी पत्नी और पिता की हत्या का आरोप लगा था लिहाजा नई वारदात को लेकर पहला शक राजेन्द्र पर ही था। मगर घटना के कुछ देर बाद रोहनिया क्षेत्र में पुलिस को एक निर्माणाधीन मकान से राजेन्द्र गुप्ता का भी शव मिला। उसे भी गोली मारी गई थी।
हत्याकांड के बाद विक्की नामक एक रिश्तेदार अभी तक लापता
शुक्ला ने बताया कि राजेंद्र गुप्ता की वृद्ध मां ने पूछताछ में पुलिस को पारिवारिक विवाद की बात बताई थी। हत्याकांड के बाद विक्की नामक एक रिश्तेदार अभी तक लापता है। उसका मोबाइल फोन भी बंद है। विक्की बेंगलूर में काम करता था और दीपावली में घर आया था। उन्होंने बताया कि राजेन्द्र के भेलूपुर के भैदैनी स्थित मकान पर किराए पर रहने वाले बिहार निवासी तीन युवकों की भी तलाश की जा रही है। उनकी लोकेशन मिल गयी है। वे मुम्बई में हैं और पुलिस उनके पास पहुंच गई है। उनसे भी पूछताछ की जाएगी।