तंत्र-मंत्र के नाम पर युवक ने किया हैरान करने वाला कांड: 10 कुत्तों की हत्या के बाद कब्र पर चढ़ाए फूल और रखा बिस्किट-पानी

punjabkesari.in Saturday, Feb 22, 2025 - 03:07 PM (IST)

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में किदवईनगर के डबल पानी की टंकी वाले पार्क में एक युवक ने तंत्र-मंत्र के चक्कर में 10 कुत्तों की बेरहमी से हत्‍या कर दी। यह घटना उस समय सामने आई जब क्षेत्रीय लोग पार्क में बने मंदिर में पूजा करने पहुंचे। उन्होंने देखा कि वहां कुछ संदिग्ध स्थिति में कब्रें बनी हुई थीं, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और मामला सामने आया।

कमरे के पीछे दफनाए गए कुत्ते
किदवईनगर के रतनलाल शर्मा स्टेडियम के पास स्थित डबल पानी की टंकी पार्क में जल संस्‍थान ने कर्मचारियों के लिए एक कमरा बनवाया है, जो खाली पड़ा रहता है। इस कमरे में एक युवक लंबे समय से रह रहा था। बताया जा रहा है कि युवक ने तंत्र-मंत्र के नाम पर इन कुत्तों की हत्‍या की और उन्‍हें कमरे के पीछे दफना दिया। घटना के बाद वहां फूल, अगरबत्ती, बिस्किट और पानी रखा गया था।

तीन छोटी कब्रें मिलीं
पार्क में मंदिर के पुजारी पवन शर्मा और आसपास के लोग श्याम शुक्ला, आकाश शर्मा और गोविंद ने बताया कि सुबह पार्क में मौजूद 4 कुत्ते और उनके 6 छोटे बच्चे गायब थे। जब उन्‍होंने खोजबीन शुरू की तो कमरे के पीछे तीन छोटी कब्रें मिलीं। यह देखकर उन्‍होंने युवक से पूछताछ की, तो उसने बताया कि कुत्तों को किसी ने मार दिया था, इसलिए उन्‍हें दफनाया गया। इस पर फूल, अगरबत्ती, बिस्किट और पानी रखा गया था। युवक ने मंदिर के सीसीटीवी कैमरे और लाइटें भी तोड़ी थीं, जो घटना को और संदिग्ध बनाती हैं।

पुलिस ने की जांच, युवक फरार
पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर जांच शुरू की गई, लेकिन आरोपी युवक पुलिस के आने से पहले ही फरार हो गया था। जांच में पुलिस को कब्र के पास खून से सना हुआ एक डंडा मिला है, जिससे तंत्र-मंत्र के चक्कर में कुत्तों की हत्‍या की आशंका जताई जा रही है। थाना प्रभारी धर्मेंद्र राम ने बताया कि आरोपित की तलाश की जा रही है और उसे जल्‍द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

कमरे में पुलिस ने लगाया ताला
स्थानीय लोगों ने शिकायत की थी कि यह कमरा खाली रहने के कारण परिसर में अक्सर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगता है। पुलिस की गाड़ी गुजरने पर ये लोग कमरे में छिप जाते थे, जो कभी भी कोई बड़ी वारदात कर सकते थे। इस पर पुलिस ने कमरे को ताले में बंद कर दिया है और वहां लोहे की चेन डालकर ताला लगा दिया है, ताकि ऐसे असामाजिक तत्वों की गतिविधियों को रोका जा सके। यह मामला इलाके में दहशत का कारण बन चुका है, और पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static