''Operation Sindoor'' के बाद बौखलाया पाकिस्तान, अब रिहायशी इलाकों को बना रहा निशाना... पीछे छिपी है बड़ी चाल
punjabkesari.in Saturday, May 10, 2025 - 07:53 AM (IST)

Pakistan Attack In Jammu: भारत ने 7 मई को एक बड़ी सैन्य कार्रवाई करते हुए 'Operation Sindoor' के तहत पाकिस्तान के भीतर मौजूद आतंकवादी ठिकानों को तबाह कर दिया। यह कदम पहलगाम में हिंदू सैलानियों पर हुए आतंकी हमले के जवाब में उठाया गया। इस ऑपरेशन में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के ट्रेनिंग कैंपों को पूरी तरह नष्ट कर दिया गया। इन हमलों में शामिल रहे आतंकी अब्दुल रऊफ का नाम अमेरिकी प्रतिबंध सूची में पहले से दर्ज है, जो आतंक और पाकिस्तानी सेना की गहरी साठगांठ की पुष्टि करता है।
एयरबेस पर भारत का पलटवार, पाक अब कर रहा रिहायशी इलाकों पर हमला
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जवाबी कार्रवाई के डर से पाकिस्तान ने 9 और 10 मई की दरम्यानी रात को भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन भारत ने उसका मुंहतोड़ जवाब दिया। नूर खान, रफीकी और मुरीद एयरबेस पर सटीक हमले कर भारतीय सेना ने पाक वायुसेना की कमर तोड़ दी। पाक सेना अब जम्मू के रिहायशी इलाकों में मोर्टार और तोप के गोले दाग रही है, ताकि भारतीय सेना का ध्यान LoC से हटाकर जम्मू की ओर मोड़ा जा सके। सतवारी, सांबा और आरएस पुरा सेक्टर में भारी गोलीबारी की जा रही है, जिसका भारतीय सेना प्रभावी जवाब दे रही है।
पीर पंजाल से घुसपैठ की कोशिश, सेना ने दो आतंकी मार गिराए
बताया जा रहा है कि पीर पंजाल रेंज के घने जंगलों का इस्तेमाल कर आतंकवादी भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं। पिछले एक साल में इस रूट से कई हमले हो चुके हैं। 22 अप्रैल को पहलगाम में सैलानियों पर हमला करने वाले भी इसी इलाके से भागे थे। लेकिन हाल ही में सेना ने सीमा पर 2 आतंकियों को घुसपैठ से पहले ही ढेर कर दिया। भारत ने यह साफ कर दिया है कि 3323 किमी लंबी सीमा पर कहीं भी खतरा हो, सेना पूरी तरह तैयार है। पाकिस्तान अगर यह सोचता है कि वह घने जंगलों में छिपकर बच जाएगा, तो यह उसकी सबसे बड़ी भूल है।