मांग में सिंदूर, हाथ में जहरीली चाय! 13 शादियां कर लूटी लाखों की संपत्ति... नकदी और गहनों के साथ 3 महिलाएं गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Apr 14, 2025 - 09:44 AM (IST)

Hardoi News(मनोज तिवारी): उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पुलिस ने एक ऐसी शातिर लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया है, जो अपने गिरोह के साथ मिलकर अब तक 13 शादियों के जरिए लोगों को ठग चुकी है। पुलिस ने इस गैंग की 3 महिलाओं को गिरफ्तार किया है, जो अविवाहित पुरुषों को शादी का झांसा देकर नकदी और जेवरात लूटने की वारदातों को अंजाम देती थीं।

शादियों की आड़ में ठगी का खेल
मिली जानकारी के मुताबिक, इन महिलाओं का नेटवर्क उन पुरुषों को निशाना बनाता था जिनकी शादी नहीं हो रही थी। पहले परिवार से संपर्क कर भरोसा जीततीं, फिर युवती से बात करवाकर रिश्ता तय करवाया जाता। शादी के दिन लड़के और उसके परिवार को नशीला पदार्थ दिया जाता, फिर जेवर और नकदी लेकर फरार हो जातीं।

कोर्ट मैरिज के दिन दुल्हन ने दिया चकमा
बताया जा रहा है कि 23 जनवरी 2025 को हरदोई जिले में एक ऐसा ही मामला सामने आया था। नवाबगंज निवासी नीरज गुप्ता की शादी तय कर एक युवती से कोर्ट मैरिज की योजना बनाई गई। शादी से पहले मंदिर में करीब 3.5 लाख रुपए की ज्वेलरी पहनाई गई, लेकिन कोर्ट पहुंचने से पहले ही दुल्हन अपने साथियों के साथ फरार हो गई।

चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर की चोरी
वहीं 25 मार्च को हरपालपुर थाना क्षेत्र में भी राकेश कुमार नाम के युवक के साथ ठगी हुई। पूजा नाम की युवती राकेश के साथ लिव-इन में रह रही थी। रात में उसने 2 अन्य साथियों के साथ मिलकर चाय में नशीला पदार्थ पिलाया और फिर जेवर व नगदी लेकर फरार हो गई।

पुलिस ने 3 महिलाओं को किया गिरफ्तार
पुलिस ने इस गैंग की पूजा उर्फ सोनम, आशा उर्फ गुड्डी और सुनीता को गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो जोड़ी पायल, एक जोड़ी कान के कुंडल, नाक की नथ और 2750 रुपए नकद बरामद किए गए हैं। पूछताछ में पता चला कि ये महिलाएं अब तक 13 शादियों के जरिए ठगी की घटनाएं कर चुकी हैं। सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि इस गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश की जा रही है और पूरे नेटवर्क को खंगाला जा रहा है। इन पर कई जनपदों में पहले से भी मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static