पुलिस ने शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार, कागजों पर खुद को मृत दिखाकर वर्षों से चल रहा था फरार
punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2025 - 08:06 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_08_02_302946591agraarrest.jpg)
Agra News: वर्षों से पुलिस की नजरों से बचकर फरार चल रहे एक शातिर अपराधी को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी जयदेव उर्फ देव कागजों पर खुद को मृत दिखाकर नई पहचान के साथ छिपकर रह रहा था। पुलिस के अनुसार, जयदेव के खिलाफ 36 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें लूट और हत्या जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। ये मामले आगरा के शाहगंज, एतमादुद्दौला और अछनेरा थानों में दर्ज थे।
कैसे बचा था आरोपी?
जयदेव ने पुलिस और अदालतों से बचने के लिए खुद को कागजों पर मृत घोषित कर दिया था। इससे वह अदालत में पेश होने और आगे की जांच से बच गया था। फिर उसने सोनिगा गांव में बदलकर अपनी पहचान बनाई और वहां रहकर पुलिस की नजरों से दूर छिपा रहा।
पुलिस ने कैसे पकड़ा आरोपी?
पुलिस को आरोपी के बारे में गुप्त सूचना मिली और फिर अछनेरा थाना प्रभारी विनोद मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद जयदेव को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। अब पुलिस उसकी आपराधिक गतिविधियों और नेटवर्क की जांच कर रही है।