प्रधानपति की अश्लील डिमांड, महिला से कहा- ''शारीरिक संबंध बना लो...फ्री में दिलवा दूंगा तुम्हारा आवास''

punjabkesari.in Friday, Mar 07, 2025 - 12:58 PM (IST)

Maharajganj News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर देने के बदले प्रधान पति ने एक महिला से अश्लील पेशकश की। प्रधान पति ने कहा कि अगर तुम मुझसे संबंध बना लो, तो तुम्हारा आवास मुफ्त में दिला दूंगा। इस घटना से नाराज पीड़िता ने आरोपी प्रधान पति, ग्राम सचिव, महिला ग्राम प्रधान और अन्य के खिलाफ अदालत के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है।

जानिए, क्या है पूरा मामला?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सिंदुरिया क्षेत्र के एक गांव की महिला ने अदालत में एक तहरीर दी, जिसमें बताया गया कि वर्ष 2023 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुल 86 मकान आए थे। जिले में 155 लोगों ने इस योजना के लिए आवेदन किया था। आरोप है कि महिला ग्राम प्रधान और उनके पति ने अपात्र लोगों का चयन कर लिया और इसके बदले पैसे भी लिए।

'शारीरिक संबंध बना लो...फ्री में दिलवा दूंगा तुम्हारा आवास'
महिला ने अपनी शिकायत में लिखा है कि इसी दौरान प्रधान पति ने उसके पास आकर अश्लील पेशकश की। उसने कहा कि अगर तुम मुझसे संबंध बना लो, तो तुम्हारा आवास फ्री में पास करा दूंगा। इसके बाद, महिला ने इस मामले की शिकायत सीडीओ (मुख्य विकास अधिकारी) से भी की। जांच में ग्राम पंचायत सचिव और ग्राम विकास अधिकारी ने पाया कि दो महिला लाभार्थी अपात्र थीं, लेकिन फिर भी उन्हें धन की किश्त मिल चुकी थी। इसके बावजूद, उन दोनों ने निर्माण नहीं कराया।

मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी पुलिस
महिला ने आगे बताया कि 31 मई को शाम 7 बजे प्रधान पति उसके घर आया और फिर से अश्लील पेशकश करने लगा। महराजगंज के एसपी सोमेंद्र मीना ने बताया कि पीएम आवास के लिए अश्लील पेशकश करने के मामले में सिंदुरिया थाने में प्रधान पति, ग्राम प्रधान, सचिव और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है, और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static