16 साल के भांजे के इश्क में पागल हुई 35 साल की मामी; बनाए नाजायज संबंध, कहा- अब यही मेरा पति है...
punjabkesari.in Tuesday, May 27, 2025 - 12:54 PM (IST)

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक 35 साल की महिला अपने 16 साल के भांजे के प्यार में इस तरह डूबी हुई है कि वो उसे ही अपना पति मानने लगी है। महिला ने उसके साथ नाजायज संबंध बनाए है और कहा है कि ये मेरा भांजा नहीं पति है।
जानिए मामला
जानकारी के मुताबिक, यह हैरान करने वाला मामला मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र का है। यहां पर एक महिला थाने में पहुंचीं है और उसने थाने में शिकायत दर्ज की है कि उसके 16 साल के बेटे के साथ उसकी मामी ने अवैध संबंध बना लिए है। उसने बताया कि उसका बेटे कुछ साल से अपने मामा के पास दिल्ली में रह रहा था। युवक के पिता की 3 साल पहले मौत हो गई थी, आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी, इसलिए उसे दिल्ली निवासी अपने भाई के पास फ्रिज और एसी का काम सीखने भेज दिया था। लेकिन, वहां पर उसकी मामी ने उसके साथ अवैध संबंध बना लिए।
मामी बोलीं- यही अब मेरा पति है...
महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके बेटे का उसकी मामी ने यौन शोषण किया है। उसने बताया कि जब उसका बेटा वहां रह रहा था तो मामी ने उसे प्रेम जाल में फंसाकर उसके साथ संबंध बना लिए और लगातार उसका उत्पीड़न कर रही है। परेशान होकर किशोर रविवार को अपने गांव आया तो पीछे-पीछे उसकी मामी भी दिल्ली से दौराला पहुंच गई। किशोर ने बताया कि मामी ने उसे बंधक बनाकर रखा हुआ था। अब मामी कह रही है कि ये उसका भांजा नहीं उसका पति है। महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।