हत्या कांड का पर्दाफाश: अवैध संबंध के शक में पति पति बना हैवान, भांजे और दोस्‍त के साथ मिलकर की थी पत्नी की हत्या

punjabkesari.in Saturday, May 24, 2025 - 02:12 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के राजाखेड़ा इलाके में मुस्कान बानो की हत्या का राज खुल गया है। पुलिस ने मामले में उसके पति आसिफ, भांजे आफताब उर्फ मन्ना और उसके नाबालिग दोस्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, आसिफ को शक था कि उसकी पत्नी मुस्कान के किसी और से अवैध संबंध हैं। इसे लेकर दोनों में अक्सर झगड़े होते थे। इसके अलावा, मुस्कान अपने दूसरे पति आसिफ पर बच्चा पैदा करने का दबाव भी बना रही थी, जबकि आसिफ पहले से शादीशुदा था और उसके पहले से बच्चे थे। इस लिए उसे रास्ते से हटाने के लिए हत्या की पूरी शाजिस रच डाली। 

दवा दिलाने के बहाने गर्भवती पत्नी को ले गया, फिर की हत्या 
आसिफ ने मुस्कान से छुटकारा पाने की योजना बनाई। उसने अपने भांजे और उसके दोस्त को हत्या में शामिल किया और एक लाख रुपये का लालच दिया। मंगलवार को आसिफ ने गर्भवती मुस्कान को दवा दिलाने के बहाने उन्नाव ले गया। पीछे-पीछे आफताब और उसका दोस्त भी वहां पहुंच गए। आफताब ने बाजार से चाकू खरीदा। देर रात जब सभी वापस लौट रहे थे, मोहनलालगंज के रास्ते में सुनसान जगह देखकर आसिफ ने भांजे और दोस्त के साथ मिलकर मुस्कान को चाकू से गोदकर बेरहमी से मार डाला।

हत्या के बाद शव को सड़क किनारे फेंका 
इसके बाद तीनों ने मुस्कान का शव बाइक पर रखकर राजाखेड़ा के पास ले जाकर सड़क किनारे फेंक दिया। तभी ग्राम सुरक्षा समिति का एक युवक वहां से गुजरा और पूछताछ की। आसिफ ने शुरुआत में कहानी बनाई कि मुस्कान की मौत सड़क हादसे में हुई, लेकिन पुलिस की जांच में सच सामने आ गया। आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। 

हत्या का पर्दाफाश
एडीसीपी अमित कुमार ने बताया कि पहले आसिफ ने पुलिस को लूट के विरोध में हत्या की कहानी सुनाई, लेकिन बार-बार बयान बदलने पर पुलिस को शक हुआ। पूछताछ में उसने जुर्म कबूल किया। डेढ़ साल पहले आसिफ और मुस्कान ने लव मैरिज की थी। मुस्कान के पहले पति से एक बेटी थी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static