रामपुरः स्टॉफ का टॉयलेट यूज करने पर टीचर ने बच्ची को बेरहमी से पीटा

punjabkesari.in Monday, Oct 03, 2022 - 10:33 PM (IST)

रामपुरः उत्तर प्रदेश के रामपुर में पिछले सप्ताह एक सरकारी स्कूल में स्टॉफ के शौचालय का इस्तेमाल करने पर 07 साल की मासूम बच्ची को टीचर द्वारा बेरहमी से पीटने का मामला प्रकाश में आया है। इतना ही नहीं टीचर ने बच्ची की पिटाई के बाद पढ़ाई बीच में ही छोड़कर घर भेजने का कथित मामला सोमवार को उजागर हुआ।

बच्ची के पिता इंतजार अली ने पुलिस अधीक्षक से इस घटना की शिकायत करते हुए टीचर द्वारा उसके साथ भी मारपीट करने का आरोप लगाया है। शिकायत के बाद यह मामला भोट थाना क्षेत्र में स्थित एक प्राथमिक विद्यालय का है।

बता दें कि बच्चों और स्टॉफ के लिए अलग अलग टॉयलेट बना है।  टॉयलेट गंदा होने के कारण बच्चे अक्सर घर जाकर ही टॉयलेट करते हैं। गत 07 सितंबर को 07 साल की छात्रा जब शौचालय गंदा होने की वजह से स्टॉफ के टॉयलेट में जाने लगी तो टीचर मनीषा त्रिपाठी ने गुस्से से आग बबूला होकर छात्रा की जमकर पिटाई कर दी और उसे तुरंत दूसरी छात्राओं के साथ घर भेज दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static