Sambhal News: लापता ''टॉमी'' को ढूंढने पर EO साहब देंगे इनाम, संभल की गलियों में हो रहा अनाउंसमेंट

punjabkesari.in Wednesday, Oct 30, 2024 - 03:02 PM (IST)

Sambhal News: (मुजम्मिल दानिश) उत्तर प्रदेश के संभल जिले में नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी का पालतू कुत्ता गायब हो गया। ऐसे में उसको खोजने के लिए अनोखी तरकीब अपनाई गई। जहां एक ई रिक्शा में लाउडस्पीकर लगाकर गली-गली अनाउंसमेंट कराया गया। इतना ही नहीं अधिकारी ने पेट डॉग 'टॉमी' को तलाश कर लाने वाले को दो हजार रुपए इनाम देने की घोषणा भी की है।

जानिए, क्या है पूरा मामला?
दरअसल संभल के बहजोई नगर पालिका में तैनात अधिशासी अधिकारी भूपराम वर्मा का एक हफ्ते पहले पालतू कुत्ता 'टॉमी' अचानक घर से निकल गया था। जिसको कुछ लोगों ने पड़ोस के ही रहने वाले शख्स के पीछे जाते हुए देखा था लेकिन, उसके बाद से नगरपालिका के अधिकारी का पालतू टॉमी वापस नहीं लौटा। अधिकारी ने कस्बे में अलग-अलग जगह जाकर उसे काफी तलाश किया मगर कोई सफलता नहीं मिली। जिस पर अब अधिशासी अधिकारी ने टॉमी को तलाशने के लिए नए तरीके से प्रयास शुरू किया है। अधिकारी भूपराम वर्मा ने टॉमी को तलाशने के लिए ई रिक्शा पर उसकी फोटो वाला फ्लेक्स बोर्ड लगवाकर लाउडस्पीकर से बहजोई कस्बे में अनाउंसमेंट कराया है। इसके साथ ही टॉमी को तलाश कर लाने वाले को 2 हजार का इनाम देने की भी घोषणा की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static