जया बच्चन के बयान से स्तब्ध हूं, उन्हें हमारा साथ देना चाहिए: रवि किशन

punjabkesari.in Tuesday, Sep 15, 2020 - 03:40 PM (IST)

लखनऊ: बॉलीवुड में ड्रग्स के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन के बयान ‘कुछ लोग जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं’ पर बीजेपी सांसद रवि किशन ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि ‘जया बच्चन के बयान से स्तब्ध हूं, उन्हें हमारा साथ देना चाहिए। शायद उन्होंने हमारी बात को ध्यान से नहीं सुना।’ 

रवि किशन ने आगे कहा, ‘जया बच्चन जिसे भाषण समझ रही हैं वह हमारी पीड़ा थी। उन्होंने सही से इसे समझा नहीं। मैं 30 साल से फिल्म इंडस्ट्री में हूं और साढ़े 600 फिल्म करके पूरे देश के प्यार से मैं सुपर स्टार बना। शायद उन्होंने हमारी बात को ध्यान से नहीं सुना। मैं देश व फिल्म इंडस्ट्री के युवाओं से कहना चाहना हूं कि जब जया, अमित जी (अमिताभ बच्चन जी) और हम फिल्म इंडस्ट्री में यहां आए थे तो ड्रग्स नहीं था। अब क्या है मैं जान रहा हूं। मैं अपने बच्चों को, आने वाले यूपी-बिहार और देश के बच्चों को जो फिल्म इंडस्ट्री में आए हैं, इसमें से सिर्फ चुनिंदा लोग ड्रग्स ले रहे हैं। पूरी फिल्म इंडस्ट्री जिसकी वजह से बदनाम हो रही है मैंने कल उसके खिलाफ आवाज उठाई थी। वो लोग कौन हैं जो फिल्म इंडस्ट्री में घुस रहे हैं ड्रग्स बेंच रहे हैं और करोड़ों रुपये कमा रहे हैं। उनकी कमर तोडऩे के लिए हमने बात की थी। मैं अपने देश के युवाओं को बचाने की बात कर रहा था...।’

PunjabKesari

संसद में पहले क्या कहा था रवि किशन ने?
बता दें कि बीते कई दिनों से बॉलीवुड में ड्रग्स का मुद्दा जोर शोर से सुनाई दे रहा है। सोमवार को इस मुद्दे को भोजपुरी सुपरस्टार और बीजेपी सांसद रवि किशन ने सदन में उठाया।  मानसून सत्र में कार्यवाही के दौरान रवि किशन ने कहा कि ड्रग्स की तस्करी और युवाओं द्वारा इसका सेवन करना हमारे देश के सामने नई चुनौती बनकर सामने आया है। युवाओं को भटकाने के लिए चीन और पाकिस्तान साजिश के तहत पंजाब और नेपाल के जरिए यह ड्रग्स पूरे देश में फैलता है। सांसद रवि किशन ने कहा कि ड्रग्स की लत का शिकार बॉलीवुड भी है। एनसीबी बहुत अच्छा काम कर रहा है। मैं केंद्र सरकार से अनुरोध करुंगा कि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़कर सख्त सजा दी जाए ताकि पड़ोसी देशों की साजिश का अंत हो सके। 

PunjabKesari

रवि किशन के बयान पर बोलीं जया बच्चन-कुछ लोग जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं
जया बच्चन ने आज राज्यसभा में बीजेपी सांसद रवि किशन के बयान को लेकर कहा, ‘कुछ लोगों की वजह से, आप पूरी इंडस्ट्री की छवि खराब नहीं कर सकते हैं। मुझे कल बहुत बुरा लगा जब लोकसभा के एक सदस्य, जो खुद इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं, ने फिल्म इंडस्ट्री के बारे में खराब बोला। जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं।’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static