''वोट हमारा, राज तुम्हारा- अब नहीं चलेगा'', मायावती बोलीं- बीजेपी और कांग्रेस हितैषी बन रही हैं

punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 01:27 PM (IST)

लखनऊ: केंद्र सरकार की तरफ से जातिगत जनगणना कराने के फैसले के बाद से बसपा सुप्रीमो मायावती का रिएक्शन आया है। उन्होंने कहा है कि भाजपा और कांग्रेस इसे अपनी जीत बताकर खुद को OBC हितैषी साबित करने की होड़ में लगे हैं। मायावती ने बहुजन समाज से आह्वान किया कि अब समय आ गया है कि "वोट हमारा, राज तुम्हारा" के मानवतावादी संघर्ष को सार्थक बनाया जाए।

मायावती ने कहा है किव अब बहुजन समाज को अपने पैरों पर खड़ा होना होगा। लापरवाही और ढिलाई घातक हो सकती है। उन्होंने चेताया कि भाजपा और कांग्रेस पर अब भी भरोसा करना, बहुजन समाज के कल्याण और उत्थान के लिए ठीक नहीं है।

‘बीजेपी और कांग्रेस हितैषी बन रही हैं’
इसके साथ ही बसपा प्रमुख ने यह भी कहा है कि बाबा साहेब और बीएसपी के लंबे संघर्ष के कारण आज OBC समाज जागरूक हो गया है। अब जब यह समाज अपने हक की बात कर रहा है, तो बीजेपी और कांग्रेस जैसी पार्टियों को इनका हितैषी दिखना मजबूरी बन गई है। यह सब दिखावा है, असल हित तो सिर्फ बहुजन समाज पार्टी ही कर सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static