घर में घुसकर धारदार वार! सोती महिला की हत्या, पति घायल... यूपी के हमीरपुर में दहशत का माहौल
punjabkesari.in Saturday, May 24, 2025 - 08:55 AM (IST)

Hamirpur News: हमीरपुर जिले के एक गांव में अपने घर में सो रहे दंपति पर अज्ञात हमलावरों ने कथित तौर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे महिला की मौत हो गई और उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
चिल्ली गांव में सोते दंपति पर हमला, पत्नी की मौत... पति गंभीर रूप से घायल
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि घटना गुरुवार रात राठ कोतवाली क्षेत्र के चिल्ली गांव की है जब गांव के निवासी अनिल राजपूत (30) अपनी पत्नी गीता देवी (26) और तीन वर्षीय बेटी शानवी के साथ अपने घर में सो रहे थे तभी आधी रात के बाद अज्ञात हमलावारों ने दंपति पर हमला कर दिया। उसने बताया कि गीता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अनिल गंभीर रूप से घायल हो गया। उसने बताया कि शानवी को कोई चोट नहीं आई है।
घायल अनिल उरई मेडिकल कॉलेज रेफर, हत्या के कारणों की जांच में जुटी पुलिस
कोतवाली प्रभारी राम आसरे सरोज ने बताया कि अनिल को मेडिकल कॉलेज उरई रेफर कर दिया गया है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि तत्काल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।