Noida में थार के चालक ने जमकर मचाई तबाही, रास्ते में खड़ी गाड़ियों को टक्कर मारकर भागा...वीडियो हुआ वायरल
punjabkesari.in Wednesday, Mar 12, 2025 - 11:36 AM (IST)

Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले में एक काले रंग की थार सवार युवक ने सड़क पर जमकर तबाही मचाई। उसने नोएडा सेक्टर-16 में कई खड़ी गाड़ियों और बाइक को टक्कर मारी और फिर फरार हो गया। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
नोएडा में थार के चालक ने मचाई तबाही
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बीते 10 मार्च को दोपहर के समय, जब लोग सड़क किनारे अपनी बाइक और स्कूटी पार्क करके खड़े थे, तब एक युवक काले रंग की थार में आया और बिना रुके खड़ी गाड़ियों और बाइक को टक्कर मारने लगा। इस घटना के दौरान आसपास मौजूद लोग डर के मारे उसे रोकने की कोशिश भी नहीं कर सके, क्योंकि थार की गति बहुत तेज थी। बताया जा रहा है कि इस दौरान युवक ने कई वाहनों और बाइक सवारों को टक्कर मारी थी।
वाहनों को टक्कर मारते हुए हुआ फरार
बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मामला दर्ज किया है और आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि इस युवक की पहचान जल्द ही कर ली जाएगी और उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हालांकि, पुलिस यह भी जांच करेगी कि क्या इस युवक ने नशे की हालत में यह कांड किया था, जिसका पता उसकी गिरफ्तारी के बाद ही चल पाएगा। वहीं इस घटना ने नोएडा में डर का माहौल पैदा कर दिया है, और पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश जारी है।