ऑटो ड्राइवर ने तोड़ा रिकॉर्ड! 5 सीटर ऑटो में बैठाईं मिनी बस जितनी सवारियां...नजारा देख पुलिस भी रह गई दंग

punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2025 - 11:03 AM (IST)

Jhansi News: अगर आप ऑटो से यात्रा करते हैं, तो आपने यह देखा होगा कि कई बार ड्राइवर ज्यादा सवारी बैठाने की कोशिश करते हैं। लेकिन झांसी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक ऑटो ड्राइवर ने अपनी ऑटो को मिनी बस की तरह बना दिया। इस मामले में एक ऑटो ड्राइवर ने अपनी ऑटो में 18 सवारी बैठा दी थी, जो बिल्कुल असामान्य था।

ऑटो में सवारियों को ठूंसकर बैठाया
यह घटना रविवार रात झांसी के बरुआसागर इलाके की है। पुलिस ने ओवरलोडेड ऑटो को पकड़ा तो उसमें 18 सवारियां देखकर खुद दरोगा भी हैरान रह गए। जब उन्होंने ड्राइवर से पूछा कि इतनी सवारी कैसे बैठा लेते हो, तो ड्राइवर ने उन्हें एक बार फिर से बैठाकर दिखाया। ऑटो में सवारियों को जानवरों की तरह ठूंसकर बैठाया गया था। दरोगा ने सभी सवारियों को ऑटो से बाहर निकाला और उनकी गिनती की। इस पर ड्राइवर का कहना था कि यह उसका रोज का काम है, और उसने एक मिनट के अंदर सभी को फिर से ऑटो में बैठाकर दिखाया। इसके बाद पुलिस ने ऑटो को जब्त कर लिया।

शादी समारोह से लौट रहे थे लोग
यह घटना रविवार रात की है, जब सभी सवारियां एक शादी समारोह से लौट रही थीं। पुलिस ने बताया कि राजगढ़ निवासी रूप सिंह यादव ऑटो चलाता है। शनिवार को भेलसा गांव के 18 लोग शादी में काम करने के लिए झांसी आए थे। शादी के बाद रूप सिंह ने सभी को ऑटो से घर पहुंचाने का जिम्मा लिया। रात करीब 1:30 बजे शादी के काम से फ्री होने के बाद रूप सिंह ऑटो लेकर आया और 18 लोगों को बैठाकर भेलसा गांव के लिए रवाना हो गया। कुल मिलाकर 19 लोग ऑटो में सवार थे। जब वे बरुआसागर के चौक बाजार पहुंचे, तो गश्त कर रहे थानाध्यक्ष शिवजीत सिंह राजावत ने ऑटो को रोक लिया।

ऑटो ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई शुरू
पुलिस ने बताया कि ऑटो में 18 सवारियों के बैठने पर चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। सीओ अजय कुमार ने कहा कि ऑटो को जब्त कर लिया गया है और ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है। इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा किया है कि क्या नियमों का पालन करते हुए यात्री और चालक दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static