कमरे में लटका मिला चौकीदार का शव... कोल्ड स्टोरेज में मर्डर या आत्महत्या? जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Saturday, May 03, 2025 - 01:45 PM (IST)

Hathras News: हाथरस के सहपऊ इलाके में कोल्ड स्टोरेज में एक चौकीदार का शव शुक्रवार देर रात इमारत की दूसरी मंजिल पर एक चैंबर के अंदर फंदे से लटका मिला। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने शुरू में इसे आत्महत्या का मामला बताया, लेकिन मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसकी हत्या की गई है और इसे आत्महत्या दिखाने के लिए शव को लटका दिया गया। मृतक की पहचान सहपऊ पुलिस क्षेत्र के गढ़ी खानजामा गांव निवासी राजकुमार के रूप में हुई है जो सादाबाद-जलेसर रोड पर सुल्तानपुर तिराहा स्थित ‘सत्यम कोल्ड स्टोरेज' में चौकीदार के तौर पर काम करता था। वह शुक्रवार सुबह से लापता था जिसके बाद उसके परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।
कोल्ड स्टोरेज की दूसरी मंजिल पर मिला चौकीदार का शव
शिकायत के बाद पुलिसकर्मियों, कोल्ड स्टोरेज प्रबंधन और राजकुमार के रिश्तेदारों ने शुक्रवार देर रात इमारत के भूतल पर बने कमरों की तलाशी ली, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। बाद में रात में वे दूसरी मंजिल के एक कमरे में गए और राजकुमार का शव एक खंभे से बंधे गमछे से लटका पाया। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में सहायता के लिए फॉरेंसिक टीम और श्वान दस्ते को बुलाया गया। जैसे ही अधिकारियों ने शव को नीचे उतारा तो घटनास्थल पर हंगामा शुरू हो गया। स्थिति को बिगड़ता देख भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आसपास के क्षेत्रों से पुलिस बल को बुलाना पड़ा। परिवार के सदस्यों ने जोरदार विरोध किया, एंबुलेंस को रोक दिया। उन्होंने दावा किया कि राजकुमार की हत्या की गई और अपराध को आत्महत्या दिखाने के लिए उसके शव को लटका दिया गया।
'मालिक और स्टाफ ने मिलकर की हत्या, आत्महत्या का रूप देने की साजिश'
घटनास्थल पर मौजूद एक रिश्तेदार ने इसमें कोल्ड स्टोरेज मालिक और कर्मचारियों का हाथ होने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने उसे मार डाला और फिर उसके शव को लटका दिया ताकि ऐसा लगे कि उसने खुदकुशी कर ली है। पुलिस के काफी समझाने के बाद आखिरकार प्रदर्शनकारी महिलाएं एंबुलेंस के रास्ते से हटीं और शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया।
मामला लग रहा आत्महत्या का, पर जांच जारी... पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार: पुलिस
अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि यह आत्महत्या का मामला हो सकता है। हालांकि, परिवार ने हत्या का आरोप लगाया है और लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट के आधार पर हम आगे की कार्रवाई करेंगे। पुलिस ने कहा कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और इस स्तर पर किसी भी संभावना से इनकार नहीं किया जा रहा है।