मां ने खोला अपने घर का काला सच—पति की इस शर्मनाक मांग ने पूरे इलाके को हिला दिया! FIR दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
punjabkesari.in Friday, Dec 05, 2025 - 07:04 AM (IST)
Kaushambi News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। जहां एक महिला ने अपने ही पति के खिलाफ बहुत गंभीर आरोप लगाते हुए कोखराज थाना में मामला दर्ज कराया है। महिला का कहना है कि उसका पति हरी शराब और नशे का आदी है और नशे में वह घर में मारपीट करता है। सबसे बड़ा आरोप यह है कि पति खर्चा देने के बदले अपनी ही बड़ी बेटी को अपने साथ बिस्तर पर सुलाने का दबाव डालता है। इस घटना से महिला और उसकी बेटियां डर के साए में जी रही हैं।
'सुबह से रात तक शराब में रहता है धुत'
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका पति सुबह से लेकर रात तक शराब पीता रहता है। नशे में वह घर की किसी भी बात पर गाली-गलौज करने लगता है और छोटी-सी बहस पर भी मारपीट शुरू कर देता है। महिला ने कहा कि कई सालों से उसका पति यह हरकतें कर रहा है और अब हालात इतने खराब हो चुके हैं कि वह और उसकी दोनों बेटियां उससे लगातार डरने लगी हैं। महिला ने बताया कि पति की नजरें अक्सर बेटियों पर रहती थीं, वह उनसे अश्लील हरकतें करता था और यह बात वह अब बर्दाश्त नहीं कर पा रही थी। कई बार उसने अपनी बेटियों को बचाते हुए खुद मार तक खाई, लेकिन स्थिति और बिगड़ती चली गई।
'खर्चा दूंगा तो बेटी को मेरे पास सुलाओ'
महिला ने रोते हुए बताया कि उसका पति खर्चा देने की जगह अपनी बड़ी बेटी को अपने साथ बिस्तर पर सुलाने की शर्मनाक मांग करता था। यह सुनकर महिला के होश उड़ गए। उसका कहना है कि यह मांग पति कई बार कर चुका था और जब भी उसने विरोध किया, उसे बुरी तरह पीटा गया। हालात बदतर होते देख महिला बेटियों के साथ घर छोड़कर अलग किराए के कमरे में रहने लगी, ताकि वह अपनी बेटियों को किसी भी खतरे से बचा सके। लेकिन इसके बाद भी पति ने उसका पीछा नहीं छोड़ा।
किराए के घर तक पहुंच गया पति, बेटियों के सामने हंगामा
महिला ने बताया कि पति अक्सर उसके किराए के कमरे पर पहुंच जाता है। कुछ दिन पहले 15 नवंबर को भी वह शराब के नशे में वहां पहुंचा और जबरदस्त हंगामा और गाली-गलौज की। यह सब उसकी बेटियों के सामने हुआ, जिससे वे और ज्यादा डर गईं। मानसिक रूप से टूट चुकी महिला ने आखिरकार पुलिस में शिकायत देने का फैसला लिया।
पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू की
कोखराज थाना पुलिस ने महिला की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए FIR दर्ज कर ली है। सिराथू के सीओ सतेंद्र तिवारी ने कहा कि आरोप बेहद गंभीर हैं और हर एंगल से जांच की जा रही है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि महिला और उसकी बेटियों की पूरी सुरक्षा की जाएगी और किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होने दी जाएगी।
गांव में चर्चा और सवाल—कैसे कर सकता है एक पिता ऐसा?
इस घटना के सामने आने के बाद गांव और परिवार में चर्चा का माहौल है। लोग हैरान हैं कि एक पिता अपनी ही बेटी के बारे में ऐसा सोच भी कैसे सकता है। महिला और उसकी बेटियां इस समय बेहद डरी हुई हैं और न्याय की उम्मीद कर रही हैं। महिला का कहना है कि उसने बहुत सह लिया, अब वह अपनी बेटियों को किसी भी खतरे में नहीं डाल सकती। वह चाहती है कि उसके पति को सख्त से सख्त सजा मिले ताकि कोई और व्यक्ति ऐसी हरकत करने की हिम्मत न कर सके। पुलिस जांच जारी है और जल्द ही आगे की कार्रवाई सामने आएगी।

