गोली नहीं, ATS की रणनीति ने पकड़ा 30 साल से फरार खालिस्तानी आतंकी...अमृतसर से दबोचा गया मंगत सिंह
punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 07:11 AM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) ने बुधवार रात एक बड़ी सफलता हासिल की है। उसने खालिस्तान कमांडो फोर्स (KCF) के आतंकी मंगत सिंह उर्फ मंगा को गिरफ्तार कर लिया है। मंगा 30 साल से फरार था और उस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था। यह गिरफ्तारी नोएडा एटीएस और गाजियाबाद पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई।
30 साल से था फरार, जमानत मिलने के बाद हुआ था पलायन
मिली जानकारी के मुताबिक, मंगत सिंह उर्फ मंगा की गिरफ्तारी से पहले उसकी पृष्ठभूमि में कई जटिलताओं का सामना किया गया था। मार्च 1993 में गिरफ्तार किए जाने के बाद मंगा को 2 साल में जमानत मिल गई और फिर वह 1995 से फरार था। मंगा पर हत्या, धमकी देना, और आमजन में भय फैलाने जैसे गंभीर मामलों के आरोप थे। गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना में उसके खिलाफ टाडा के तहत केस दर्ज किया गया था, और इसके खिलाफ स्थाई वारंट भी जारी था।
मंगा का कनेक्शन खालिस्तान कमांडो फोर्स से
बताया जा रहा है कि मंगा पंजाब के खतदिया का निवासी है और हाल ही में गाजियाबाद के कविनगर इलाके में रह रहा था। वह खालिस्तान कमांडो फोर्स का सक्रिय सदस्य था और उसका बड़ा भाई संगत सिंह इस आतंकी संगठन का प्रमुख था, जो 1990 में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था।
एटीएस को मिली सूचना, गिरफ्तारी में सफलता
एटीएस को खुफिया जानकारी मिली कि मंगत सिंह अमृतसर के टिम्मोवाल गांव में छिपा हुआ है। इस सूचना के आधार पर नोएडा एटीएस और गाजियाबाद पुलिस की टीम ने 23 अप्रैल 2025 को उसे गिरफ्तार कर लिया। मंगत सिंह की गिरफ्तारी को बड़ी कामयाबी माना जा रहा है, क्योंकि वह 30 साल से फरार था और कई गंभीर मामलों में वांछित था।
आगे की जांच और कार्रवाई
अब मंगत सिंह को गाजियाबाद लाकर आगे की पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर घोषित 25 हजार रुपए का इनाम प्राप्त करने के बाद उसके कविनगर स्थित घर का निरीक्षण भी करने की योजना बनाई है। एटीएस अब उससे कई मामलों में पूछताछ करेगी और यह संभावना है कि वह और भी आतंकी कनेक्शनों का खुलासा करेगा। वहीं अब यह गिरफ्तारी ना केवल उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता है, बल्कि देश के सुरक्षा तंत्र के लिए भी एक महत्वपूर्ण कदम है, जो आतंकवाद और कट्टरपंथी गतिविधियों के खिलाफ सक्रिय रूप से काम कर रहा है।