कपड़ा सिलवाने आता था अधेड़ कस्टमर, टेलर की पत्नी से लड़ गई आँखें ...लेकर हुआ फरार

punjabkesari.in Sunday, Apr 20, 2025 - 11:00 AM (IST)

Gonda News: उत्तर प्रदेश के गोंडा से भी रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां पर एक महिला अपने पति और चार बच्चों को छोड़कर अधेड़ उम्र के व्यक्ति संग फरार हो गई। वो अधेड़ महिला के टेलर पति का पास कपड़े सिलवाने आता था। दोनों की मुलाकाते होती और नजदीकियां बढ़ने लगी। प्रेम संबंधों के चलते महिला उसके साथ फरार हो गई। साथ में अपनी एक बच्ची को भी ले गई। 

जानिए पूरा मामला 
जानकारी के मुताबिक, महाराजगंज नगर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले रईस अहमद दर्जी का काम करते हैं। रईस अहमद के पास इकबाल काजमी नाम का एक युवक जो धानेपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है वह अपने कपड़े की सिलाई करवाने के लिए आता जाता था। इसी दौरान रईस अहमद की पत्नी नूरजहां से दोनों की जान पहचान हो गई और दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चलने लगा। पति रईस अहमद को जब प्रेम प्रसंग की जानकारी हुई तो 5 दिन पहले रईस अहमद ने इकबाल काजमी को अपने घर आने से मना कर दिया था।

PunjabKesari 
घर आने से किया मना 
मना करने के बाद 17 तारीख की शाम 6:00 बजे से ही पीड़ित पति की पत्नी गायब है और पीड़ित पति ने आप इकबाल काजमी पर भागा ले जाने का आरोप लगाया है। इकबाल काजमी रमजान माह में रईस अहमद के घर पर ही रहता था और रईस अहमद के काम में सहयोग कर रहा था। पीड़ित पति रईस अहमद ने बताया कि मेरी पत्नी नूरजहां को इकबाल काजमी नाम का एक युवक भाग ले गया है। उसका मेरी बीवी के साथ अफेयर चल रहा था, 5 दिन पहले मुझे पता चला तो हमने घर आने के लिए मना कर दिया था। तो वह हमारे घर नहीं आ रहा था दो दिन पहले मेरी बीवी घर आने के लिए हंसी-खुशी निकली। तब से उसे हम ढूंढ रहे हैं पुलिस के चक्कर काट रहे हैं लेकिन हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। मैं सिलाई का काम करता था और वह हमारा ग्राहक था इसीलिए हमारे घर पर आता जाता था। रमजान माह में पूरे माह हमारे यहां ही रहा था और जब चार-पांच दिन पहले हमने सुना तो हमने उसे डायरेक्ट अपने घर आने से मना कर दिया। तो वह बोला कि मैं आपके घर नहीं आऊंगा कोई बात नहीं मुझे बिजनेस करना है मैं फालतू घूमता था लेकिन अब नहीं घूमूंगा।

पीड़ित पति ने की न्याय की मांग
पीड़ित ने बताया कि वह शादीशुदा है, दो महीना पहले इसकी बीवी की मौत हो चुकी है उसके बच्चे भी हैं इसकी उम्र लगभग 53 साल है हमारे बीवी की उम्र 30 साल है। मेरे कुल चार बच्चे हैं सबसे छोटी बेटी जिससे मैं अपनी तीन वर्षीय बच्ची आयत से बहुत प्यार करता था उसे भी वह लेकर के चली गई है। मेरी पत्नी जब मायके जाती थी तो मुझे लेकर के जाती थी हम दोनों लोग वहां पर साथ रहते थे और साथ ही घर पर आते जाते थे। हम चाहते हैं कि किसी तरीके से हमारी बच्ची और हमारी पत्नी आ जाए और इकबाल काजमी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, जो मेरी बीवी को लेकर गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static