''चेंज नहीं हैं!'' बोली विदेशी महिला… ऑटोवाले ने जो कहा, उसने पूरे देश का दिल जीत लिया!

punjabkesari.in Saturday, May 10, 2025 - 10:13 AM (IST)

Viral News: भारत को यूं ही 'अतिथि देवो भव' की भूमि नहीं कहा जाता। यहां आने वाले हर मेहमान को अपनापन और सच्ची सेवा भावना का अनुभव होता है। ऐसा ही कुछ हुआ एक विदेशी महिला के साथ, जिसने हाल ही में दिल्ली की यात्रा के दौरान एक ऑटो रिक्शा किया और वहां उसे भारत की आत्मा का साक्षात अनुभव हुआ।

ऑटो ड्राइवर की मुस्कान ने जीता विदेशी महिला का दिल
मिली जानकारी के मुताबिक, इंस्टाग्राम यूजर तारा इंग्राम (@taragivingjoyfully) ने एक वीडियो शेयर किया है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। वीडियो में तारा एक ऑटो रिक्शा में अपनी मंजिल पर पहुंचती है और ड्राइवर से कहती हैं कि उनके पास छुट्टे नहीं हैं। इस पर ड्राइवर बिना किसी झिझक के मुस्कराते हुए कहता है – 'नो प्रॉब्लम, रहने दीजिए।'

महिला ने दी 2000 की टिप, ड्राइवर हुआ भावुक
इस जवाब से महिला चौंक जाती है और पूछती है कि क्या उसे वाकई फर्क नहीं पड़ता। ड्राइवर फिर से सिर हिलाकर मुस्कुराता है। तभी वहां एक और शख्स आता है और महिला की मदद करता है, जिसके बाद महिला कहती है कि वो ऑटो ड्राइवर को उसकी दरियादिली के लिए 2000 रुपए देना चाहती है।

वीडियो को मिले 26 लाख व्यूज, लोग बोले – यही है भारत
बताया जा रहा है कि ऑटो ड्राइवर पहले संकोच करता है, लेकिन जब महिला जिद करती है, तो वह भावुक हो जाता है। वह बताता है कि उसके छोटे-छोटे बच्चे हैं और यह रकम उसके लिए बहुत मायने रखती है। वहीं वीडियो को अब तक 26 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, और लाखों लोग इस घटना को भारतीय संस्कृति की असली तस्वीर बता रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया कि महिला को शायद अंदाजा नहीं था कि उसने एक परिवार की पूरी दिन की उम्मीदें जगा दीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static