समलैंगिक रिश्तों पर बवाल: शादी की स्टेज पर दुल्हन का हाथ पकड़ बोली सहेली- ''मैं इससे प्यार करती हूं'' और फिर...

punjabkesari.in Monday, Mar 03, 2025 - 01:26 PM (IST)

Aligarh News: उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के पहासू क्षेत्र की एक युवती की रिंग सेरेमनी और गोद भराई की रस्म रविवार को गांधी पार्क बस अड्डे के पास एक होटल में धूमधाम से चल रही थी। दुल्हन बनने जा रही युवती और उसका परिवार इस शुभ अवसर पर खुश थे। संगीत और गीतों के बीच खुशियां मनाई जा रही थीं।

सहेली का हाथ पकड़ते हुए युवती ने किया प्यार का इज़हार
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इसी दौरान, एक सफेद शर्ट और पैंट पहने युवती स्टेज पर आई और उसने दुल्हन बनने जा रही युवती का हाथ पकड़ लिया। वह जोर-जोर से कहने लगी, "मैं इससे प्यार करती हूं।" इस अचानक घटी घटना से वहां हंगामा मच गया। दोनों युवतियों के बीच तकरार और हाथापाई तक हो गई, जिससे आयोजन में रुकावट आ गई।

दुल्हन बनने जा रही युवती पिछले 4 साल से प्रेम संबंध में थी
बताया जा रहा है कि जब तक परिवार और रिश्तेदार समझ पाते कि क्या हो रहा है, दोनों युवतियां एक कमरे में बंद हो गईं। करीब एक घंटे बाद, दोनों ने कमरे का दरवाजा खोला। पैंट और शर्ट पहने युवती ने बताया कि वह दुल्हन बनने जा रही युवती से पिछले 4 साल से प्रेम संबंध में थी। इस खुलासे से दुल्हन के परिवार वाले चौंक गए। दुल्हन बनने जा रही युवती ने इस बात को नकारते हुए कहा कि वह उस युवती को जानती तक नहीं। दूसरी तरफ, युवती ने अपने प्रेम संबंधों का प्रमाण दिखाया, जिससे मामला और उलझ गया।

इस घटनाक्रम के बाद, युवक का परिवार भी रह गया सन्न 
इस घटनाक्रम के बाद, युवक का परिवार भी सन्न रह गया और उन्होंने शादी के रिश्ते को खत्म करने की बात कही। वहीं, दुल्हन के परिवार ने स्थिति को संभालने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस को सूचित किया गया। गांधी पार्क थाने के एसएसआई राजीव ने बताया कि पुलिस ने युवती को समझाया और वह वहां से चली गई। इसके बाद रिंग सेरेमनी का कार्यक्रम फिर से शुरू हो गया। यह घटना समलैंगिक संबंधों से जुड़ी प्रेम कहानी का एक अजीबोगरीब उदाहरण बनकर सामने आई है, जिसने न केवल दुल्हन के परिवार को चौंका दिया, बल्कि शादी के आयोजन को भी असामान्य मोड़ पर पहुंचा दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static