एक विवाह ऐसा भी! दुल्हन को कुबूलनामा के लिए स्टेज पर आना था कि दूल्हे का सेहरा उड़ा… टेंट उड़ गया; बाराती खंभा पकड़े नजर आए

punjabkesari.in Tuesday, May 06, 2025 - 11:50 PM (IST)

Basti News, (विवेक श्रीवास्तव): एक कहावत हम सबने सुनी तो जरूर होगी 'मियां बीवी राजी तो क्या करेगा काजी' लेकिन यूपी के बस्ती ये कहावत जरा उल्टी पड़ गई। मसलन यहाँ मियां-बीवी तो राजी थे, लेकिन मौसम राजी नहीं था। मतलब ये है कि दूल्हे राजा शादी करने का अरमान लिए गाजे-बाजे के साथ निकले तो थे निकाह करने, बारात भी पहुँची लेकिन जैसे ही दुल्हन के आने का वक्त हुआ उसके पहले कमबख्त बवंडर आ गया। बवंडर भी ऐसा कि पण्डाल उड़ने लगा, कुर्सियां उड़ने लगी, सामियाना उड़ने लगा और इतना ही नहीं खुद दूल्हे राजा का सेहरा तक उड़ गया।
PunjabKesari
आलम यह हुआ कि आए तूफान ने कुछ ही मिनटो में सब कुछ तहस-नहस कर दिया। दूल्हे को तो एक समय पर तो यही लगा होगा कि शायद वह अपनी दुल्हन को अपने घर ले जा पायेगा या नहीं लेकिन कहते हैं न कि सब्र का फल मीठा होता है तो हुआ भी वहीं कुछ देर बाद तूफान चला गया और तब जाकर दूल्हा और दुल्हन की जान में जान और काजी साहब को बुलाया गया और दोनों कुबूलनामें के बाद शादी सपन्न हुई।
PunjabKesari
दरअसल, बस्ती के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के भाटपार गाँव से मुस्लिम बिरादरी के दूल्हे राजा गाजे बाजे के साथ ननकुपुर गाँव निकाह करने निकले, लेकिन जब वह बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचे तो तो धीरे धीरे मौसम खराब हो गया और जैसे ही दुल्हन को कुबूलनामा के लिए स्टेज पर आना था ठीक उसके पहले तूफान आ गया। फिर क्या था शादी के पण्डाल में अफरा तफरी मच गई। तूफान इतना भीषण था कि देखते ही देखते शामियाना उड़ गया, वहाँ रखी कुर्सियां उड़ गई और इतना ही नहीं दूल्हे राजा का सेहरा तक उड़ गया। सबसे ज्यादा मुसीबत में तो बराती थे जिनकी जान पर बन आई थी लेकिन बावजूद इसके उन्होंने हिम्मत नही हारी और तनकर तूफान के सामने खड़े हो गए। सभी बारातियों ने टेंट हाउस सभी खम्भों को तबतक पकड़े रखा कि जबतक तूफान गुजर नहीं गया, मतलब जिन बारातियों को दावत में बने लजीज पकवानों का लुफ्त उठाना था, वह कमबख्त इस तूफान के चलते खम्भों को पकड़कर खड़ा होना पड़ा ताकि शादी को सकुशल सपन्न कराया जा सके। उनकी ये मेहनत रंग भी लाई और देर से ही शादी को सफलतापूर्वक संपन्न कराई जा सकी। बहरहाल इस पूरे घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जहाँ कुछ लोग घटना को लेकर चुटकी ले रहे हैं तो वही कुछ लोग बारातियों के हिम्मत की दाद भी दे रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static