स्कूल नहीं जाना चाहती थी बेटी, मां से कहा- ''सर बहुत गंदे हैं''... स्कूल का डरावना सच जान मां के उड़ गए होश
punjabkesari.in Wednesday, Mar 19, 2025 - 11:32 AM (IST)

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां एक कक्षा की छात्रा ने मंगलवार सुबह अपनी मां से कहा कि वह स्कूल नहीं जाना चाहती। बच्ची ने रोते हुए बताया कि 'सर बहुत गंदे हैं' क्योंकि शिक्षक ने उसे गलत तरीके से छुआ और गंदी बातें कीं। बच्ची की मां तुरंत उसे लेकर कर्नलगंज थाने गईं और शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। बच्ची की उम्र महज 7 साल है और वह सरकारी प्राइमरी स्कूल में पढ़ती है। उसकी मां का आरोप है कि स्कूल के एक शिक्षक ने उसे अकेला पाकर गलत तरीके से स्पर्श किया और कहा कि वह उसके पास रहे, बाद में घर चली जाएगी। इस घटना से बच्ची बहुत डर गई है, इसलिए परिवार ने उसे एक करीबी रिश्तेदार के घर भेज दिया है। एसीपी कर्नलगंज, राजीव यादव ने बताया कि बुधवार को बच्ची का 164 का बयान दर्ज कराया जाएगा।
छात्रा से छेड़छाड़, 3 युवकों पर FIR
एक और घटना में, नैनी क्षेत्र में होली के दौरान एक छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। पीड़िता की मौसी की शिकायत पर पुलिस ने 3 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बताया गया है कि छात्रा शुक्रवार को अपने घर के बाहर खड़ी थी, तभी नशे में धुत युवकों ने उसे छेड़ने का प्रयास किया। जब छात्रा ने इसका विरोध किया, तो युवकों ने घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की और अश्लील हरकतें कीं। पुलिस ने आरोपियों कमलेश, आकाश और रौनक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।
वहीं इन दोनों घटनाओं ने समाज में बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है, जिससे अभिभावक और पुलिस दोनों को सतर्क रहने की आवश्यकता है।