30 रुपए गुम होने पर स्कूल में टीचर ने की बच्ची के साथ घिनौनी हरकत, डर के मारे 2 दिन तक चुप रही मासूम
punjabkesari.in Sunday, Mar 30, 2025 - 11:44 AM (IST)

Amethi News: उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां जिले में बहादुरपुर ब्लॉक के एक विद्यालय में कक्षा 7 में पढ़ने वाली एक छात्रा को शिक्षिका द्वारा निर्वस्त्र कर तलाशी लेने और जातिसूचक गाली देकर अपमानित किया गया। यह घटना 27 मार्च को हुई थी, जब स्कूल में वार्षिक परीक्षा के दौरान किसी अन्य छात्रा के 30 रुपए गायब हो गए थे।
30 रुपए गुम होने पर टीचर ने की बच्ची के साथ घिनौनी हरकत
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, छात्रा की मां ने बताया कि शिक्षिका ने पहले उसकी बेटी के कपड़े उतरवाए और फिर तलाशी ली। जब पैसे नहीं मिले, तो शिक्षिका ने जातिसूचक गालियां दीं और उसे धमकी दी। इस घटना के बाद छात्रा बहुत डरी हुई है। दो दिन बाद, परिजनों को समझाने के बाद उसने पूरी घटना की जानकारी दी।
बच्ची की मां ने फुरसतगंज पुलिस और शिक्षा विभाग में दर्ज कराई शिकायत
बताया जा रहा है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए छात्रा की मां ने शनिवार को फुरसतगंज पुलिस और शिक्षा विभाग में शिकायत दर्ज कराई। मामले की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया। हालांकि, आरोपी शिक्षिका ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया। उनका कहना है कि 27 मार्च को एक छात्रा के 30 रुपए खो गए थे और उसी छात्रा ने तलाशी ली थी। कपड़े उतरवाने और गाली-गलौज के आरोप गलत हैं।
जानिए, क्या कहना है फुरसतगंज थाना इंस्पेक्टर श्रीराम पाण्डेय का?
वहीं फुरसतगंज थाना इंस्पेक्टर श्रीराम पाण्डेय ने बताया कि मामले की शिकायत मिली थी और जांच की गई। लेकिन जांच में शिक्षिका पर लगाए गए आरोप गलत पाए गए हैं। पुलिस ने कहा कि यह केवल सह-छात्रा की ओर से पैसे गायब होने का मामला है, जबकि जातिसूचक गालियां देने का आरोप बच्चों के बयान में सही नहीं मिला।
जानिए, क्या कहना है हादुरपुर ब्लॉक के बीईओ राकेश सचान का?
इसके अलावा, बहादुरपुर ब्लॉक के बीईओ राकेश सचान ने भी कहा कि मामला उनके संज्ञान में आया है। चूंकि यह मामला एक छात्रा से जुड़ा है, इसलिए महिला अधिकारी की मौजूदगी में जांच करना जरूरी है। इसीलिए, उन्होंने पूरे मामले की रिपोर्ट बीएसए को भेजने और एक समिति गठित करने का अनुरोध किया है। समिति गठित होते ही मामले की विस्तृत जांच की जाएगी और रिपोर्ट मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने शिक्षा के मंदिर में एक गंभीर सवाल खड़ा कर दिया है, कि छात्रों के साथ इस तरह की घटनाएं कब तक होती रहेंगी।