महिला टीचर के आतंक से कॉलोनीवासियों में दहशत, एयरगन से लोगों पर करती है फायर, कई बच्चे घायल, जानें पूरा मामला

punjabkesari.in Saturday, Mar 22, 2025 - 04:46 PM (IST)

आगरा : उत्तर प्रदेश के आगरा से हैरानअंगेज मामला सामने आया है। यहां एक महिला टीचर के आतंक से लोग परेशान हैं। महिला पर आरोप है कि वह चलते-फिरते लोगों और बच्चों पर एयरगन से फायर करती है। महिला की इस हरकत से कई बच्चे घायल भी हो चुके हैं। महिला टीचर की यह करतूत सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। 

शिकायत करने पर अभद्र व्यवहार करती शिक्षिका 
पूरा मामला शहर के थाना जगदीशपुरा क्षेत्र की अवधपुरी कॉलोनी का है। यहां दिन और रात में महिला टीचर लोगों पर एयरगन से छर्रे मारती है। सड़क पर जा रहे लोगों और बच्चों पर एयरगन से फायर करने की महिला की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। जोकि सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है। इस मामले में कॉलोनीवासियों का कहना है कि महिला की इस हरकत की शिकायत करने पर वह अभद्र व्यवहार करती है। साथ ही झूठे केस में फंसाने की धमकी देती है।

प्रशासन से की गई शिकायत और प्रतिक्रिया
महिला की इस करतूत से परेशान होकर कॉलोनीवासियों ने डीएम और कमिश्नर से लिखित शिकायत की है। प्रशासन का कहना है कि बिना ठोस सबूत के कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती। हालांकि सीसीटीवी फुटेज सही पाये जाने पर महिला टीचर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।  यह मामला अब आगरा में चर्चा का विषय बना हुआ है। बताया जा रहा है कि महिला टीचर प्राथमिक विद्यालय नैनाना ब्राह्मण बरौली अहीर में पढ़ाती है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static