जागरण में थूक-थूककर रोटी बना रहा था शावेज, रंगे हाथ पकड़ा गया आरोपी, घिनौनी हरकत पर पुलिस ने किया ये हाल
punjabkesari.in Wednesday, Mar 26, 2025 - 02:12 PM (IST)

गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां एक युवक जागरण कार्यक्रम में थूक कर रोटी बना रहा था। जिसकी इस करतूत को आस-पास मौजूद लोगों ने पकड़ लिया। फिर लोगों ने जमकर हंगामा किया। मामले सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। अब पुलिस आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
थूक कर रोटी बना रहा था शावेज
पूरा मामला टीला मोड़ इलाके का बताया जा रहा है। आरोपी की पहचान शावेज के रूप में हुई है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी लाल रंग की टी-शर्ट पहने जागरण के कार्यक्रम के लिए रोटी बना रहा है। आरोपी युवक रोटी को तंदूर की भट्ठी में डालते समय उसपर 2 से 3 बार थूकता नजर आ रहा है। जिसके बाद वह रोटी को भट्ठी में डाल देता है। शावेज की इस घिनौनी करतूत को वहां मौजूद किसी शख्स ने रिकॉर्ड कर लिया। फिर जागरण के आयोजकों को दिखा दिया। वीडियो देखते ही लोग आगबबूला हो गए। जिसके बाद बड़ी संख्या में एकत्रित लोगों ने पुलिस को वहां बुला लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
30 रुपए गुम होने पर स्कूल में टीचर ने की बच्ची के साथ घिनौनी हरकत, डर के मारे 2 दिन तक चुप रही मासूम
