Lucknow News: रेलवे ट्रैक पर मिला दारोगा का सिर कटा शव, पत्नी भी है पुलिसकर्मी....जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Friday, Dec 06, 2024 - 03:23 PM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां पुलिस मुख्यालय में तैनात एक सब इंस्पेक्टर (एसआई) का सिर कटा हुआ शव रेलवे ट्रैक पर पाया गया। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही, मृतक के परिजनों को इस दुखद घटना की जानकारी दी गई।

ट्रैक पर मिली दारोगा की सिर कटी लाश
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक सब इंस्पेक्टर का नाम ध्यान सिंह यादव है। उनकी उम्र 36 वर्ष थी और वे यूपी पुलिस के मुख्यालय में तैनात थे। जानकारी के अनुसार, उनकी पत्नी भी पुलिस में सिपाही हैं और दोनों लखनऊ में किराए के मकान में रह रहे थे। जब सिपाही पत्नी को अपने पति की मौत की खबर मिली, तो वह बेहद दुखी हो गईं और रो-रोकर उनकी हालत खराब हो गई।

हत्या और आत्महत्या के संभावित पहलुओं की जांच कर रही पुलिस
एसआई ध्यान सिंह यादव का हाल ही में जालौन जिले में ट्रांसफर होने वाला था और वह लखनऊ से जालौन जाने की तैयारी कर रहे थे। लेकिन उनकी मौत की खबर ने सभी को चौंका दिया। शव का पता सुशांत गोल्फ सिटी के बक्कास रेलवे ट्रैक के पास चला। प्रारंभिक जांच में यह संकेत मिले हैं कि उनकी मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है। हालांकि, पुलिस हत्या और आत्महत्या के संभावित पहलुओं की भी जांच कर रही है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद की जाएगी आगे की कार्रवाई
परिजनों के अनुसार, ध्यान सिंह यादव घर से शेविंग कराने की बात कहकर निकले थे, लेकिन इसके बाद वे वापस नहीं लौटे। पुलिस ने गुरुवार को उनका शव बरामद किया, जिसके बाद देर रात परिजनों ने शव की पहचान की। स्थानीय पुलिस का कहना है कि अभी तक परिजनों ने कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामले की गहराई से जांच की जा रही है ताकि घटना के सही कारणों का पता चल सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static