Reels की आदत बनी तलाक की वजह! रोजाना पोस्ट से हो रही थी बदनामी...पति ने रिश्तेदारों के तानों से तंग आकर उठाया ये कदम

punjabkesari.in Friday, Feb 28, 2025 - 03:26 PM (IST)

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश में गोरखपुर जिले के खजनी थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां सोशल मीडिया पर रील बनाने की आदत एक शादीशुदा जोड़े के रिश्ते में दरार की वजह बन गई। एक ट्रक ड्राइवर पति ने अपनी पत्नी के सोशल मीडिया पर लगातार वीडियो बनाने और पोस्ट करने की आदत से परेशान होकर तलाक की मांग की है।

जानिए, क्या कहना है पति का?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पति का कहना है कि उसकी पत्नी सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर पोस्ट करती है, जिससे उसके रिश्तेदार और दोस्त उसका मजाक उड़ाते हैं। पहले तो वह अपनी पत्नी के साथ रील बनाने में मदद करता था, लेकिन जब रिश्तेदारों ने ताने मारना शुरू किया, तो वह बर्दाश्त नहीं कर पाया। पति का कहना है कि पत्नी ने सोशल मीडिया पर अपना ब्लॉग बना लिया और रोज रील्स पोस्ट करना शुरू कर दिया, जिससे उसकी बदनामी होने लगी। इस वजह से दोनों के बीच विवाद बढ़ा और मामला तलाक तक पहुंच गया।

पत्नी ने पति के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
इस मामले में पति की पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। महिला ने पुलिस से कहा कि उसके पति का अपनी बहन के साथ अवैध संबंध हो गया है, जिसकी वजह से वह शराब पीकर उसे मारता-पीटता है। इसके बाद पुलिस ने पति को थाने बुलाकर पूछताछ की। पुलिस को यह जानकर हैरानी हुई कि पति अपनी पत्नी के सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने से परेशान था और अब उससे छुटकारा चाहता था।

पुलिस ने दोनों के समझा बुझाकर भेजा वापस
पुलिस ने दोनों को समझाया और बच्चों की परवरिश का हवाला देते हुए उन्हें घर वापस भेज दिया। इंस्पेक्टर अर्चना सिंह ने दोनों को अपने रिश्ते को सुधारने की सलाह दी और चेतावनी दी कि अगर भविष्य में इस तरह का विवाद हुआ, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, पुलिस को उम्मीद है कि दोनों अब साथ रहेंगे और कोई नई शिकायत नहीं आएगी। वहीं यह मामला सोशल मीडिया की वजह से रिश्तों में आ रही दरारों को उजागर करता है, जहां निजी जिंदगी में तकनीकी बदलावों का असर देखने को मिल रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static