UP में हाई-टेक धोखा! बीवी से झगड़े के बाद पति का घिनौना खेल, AI से पत्नी की अश्लील फोटो-वीडियो बनाकर बहन को भेजा, रिश्तेदारों को भी दिखाया, फिर जो हुआ......
punjabkesari.in Tuesday, Jul 15, 2025 - 02:14 PM (IST)

आगरा : उत्तर प्रदेश के आगरा से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया कि उसके पति ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से उसकी अश्लील फोटो और वीडियो तैयार कर उन्हें साली को भेजा है। इतना ही नहीं, महिला ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी पति ने बदनाम करने के इरादे से उसकी फोटो और वीडियो रिश्तेदारों को दिखाया।
2014 में हुई थी शादी, अब अलग रह रही है पत्नी
मथुरा की रहने वाली इस युवती की शादी साल 2014 में आगरा के एक युवक से हुई थी। शुरुआती कुछ साल ठीक-ठाक बीते, लेकिन धीरे-धीरे दोनों के रिशते में खट्टास आने लगी। पिछले छह महीने से महिला अपने मायके में रह रही है। उसका कहना है कि घरेलू हिंसा के चलते वह पति से अलग हो गई थी।
एआई की मदद से अश्लीलता की हदें पार
हालांकि, महिला का कहना है कि उसने कभी नहीं सोचा था कि उसका पति उसके खिलाफ इतनी बड़ी साजिश रचेगा। बकौल पत्नी, आरोपी पति ने उसके कुछ पुराने फोटोज और वीडियो को एआई की मदद से मॉर्फ कर अश्लील बना दिया और फिर उन्हें उसकी बहन को भेज दिया। इसके अलावा आरोपी ने कुछ वीडियो अपने अन्य रिश्तेदारों को भी दिखाए, ताकि महिला सामाजिक रूप से बदनाम हो जाए।
थाना साइबर क्राइम में मामला दर्ज कर की आरोपी के कड़ी सजा की मांग
मामले की शिकायत पीड़िता ने साइबर क्राइम थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं और आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं पीड़ित महिला का कहना है कि उसके आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाने और उसकी सामाजिक छवि को नुकसान पहुंचाने के आरोपी पति को कानून के तहत सख्त से सख्त सजा मिले।