चैलेंज बना जानलेवा खेल: दोस्त की साली को प्रेमजाल में फंसाया, वीडियो वायरल कर किया ब्लैकमेल… परेशान युवती ने दी जान

punjabkesari.in Friday, Jul 18, 2025 - 11:09 AM (IST)

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक बेहद दुखद मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने अपने दोस्त की साली को चैलेंज में फंसाया, उसके साथ निजी फोटो और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया और जब युवती ने साथ जाने से इनकार कर दिया, तो उसने वो वीडियो वायरल कर दिया। इससे मानसिक रूप से टूट चुकी युवती ने आत्महत्या कर ली।

मामला कहां और कैसे शुरू हुआ?
मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना कानपुर के रावतपुर इलाके की है। जहां के रहने वाले एक युवक की पत्नी की डिलीवरी होने वाली थी, इसलिए उसने अपनी साली (पत्नी की बहन) को अपने घर मदद के लिए बुला लिया। इसी दौरान उसका दोस्त गौरव भी अक्सर घर आता-जाता था। एक दिन डिलीवरी के बाद घर में एक पार्टी थी, जहां गौरव ने पहली बार युवती को देखा और अपने दोस्त से चैलेंज किया कि वह उसकी साली को अपने प्रेमजाल में फंसा लेगा।

चालाकी से फंसाया और फिर…
गौरव ने धीरे-धीरे लड़की से बातचीत शुरू की और उसे भावनात्मक रूप से अपने झांसे में ले लिया। जब जीजा (गौरव का दोस्त) को इस बारे में पता चला, तो उसने लड़की को गौरव से दूरी बनाने को कहा क्योंकि वह पहले से ही गौरव के चाल-चलन से परिचित था। लेकिन तब तक गौरव ने लड़की के साथ कुछ आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना लिए थे। इसके बाद वह उसे ब्लैकमेल करने लगा।

ब्लैकमेल और धमकी ने तोड़ दिया हौसला
गौरव ने लड़की को धमकी दी कि अगर वह उससे मिलने नहीं आई तो वह उसके वीडियो और फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। लड़की ने मिलने से इनकार कर दिया, तो गौरव ने वह वीडियो और फोटो वायरल कर दिए। इस घटना से मानसिक रूप से बुरी तरह टूट चुकी युवती ने बीते मंगलवार को आत्महत्या कर ली।

परिवार ने दर्ज कराई रिपोर्ट, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
लड़की की बहन और जीजा ने गौरव के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि गौरव ने पहले दोस्ती की, फिर वीडियो बनाकर धमकियां दीं और बार-बार मिलने का दबाव बनाया। एडीसीपी कपिल देव सिंह ने बताया कि एक लड़की की आत्महत्या का मामला सामने आया है। परिजनों का आरोप है कि गौरव नाम का युवक उसे लंबे समय से परेशान कर रहा था। रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और आरोपी की तलाश की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

सवाल जो समाज से पूछने जरूरी हैं:
- क्या किसी को 'चैलेंज' के नाम पर किसी की जिंदगी से खेलने का हक है?
- क्या लड़कियों की निजता की सुरक्षा के लिए मौजूदा कानून काफी हैं?
- क्या सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो रोकने के लिए सख्त कार्रवाई होनी चाहिए?
यह घटना सिर्फ एक लड़की की नहीं, हर परिवार और समाज की चेतावनी है कि हमें युवाओं को रिश्तों की अहमियत और डिजिटल जिम्मेदारी का पाठ पढ़ाना होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static