चचेरी बहनों की तालाब में डूबने से दर्दनाक मौत... जानिए, कैसे एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में गई दोनों की जान

punjabkesari.in Friday, Mar 28, 2025 - 12:46 PM (IST)

Bahraich News: उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के थाना रामगांव इलाके में 2 नाबालिग चचेरी बहनें खेलते समय कथित तौर पर पैर फिसलने के कारण तालाब में डूब गईं जिससे दोनों की मौत को गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना गुरुवार शाम गड़वा नौतला ग्राम पंचायत के मजरा लोनियनपुरवा के पास की है। उन्होंने बताया कि गांव की ही निवासी चचेरी बहनें शालिनी (7) और बिट्टन (9) तालाब के निकट खेल रही थीं तभी पैर फिसलने से शालिनी तालाब में डूबने लगी।

तालाब में डूबने से 2 चचेरी बहनों की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि उसे बचाने के लिए बिट्टन भी कूद गई लेकिन दोनों गहरे पानी में डूब गईं जिसके बाद वहां मौजूद अन्य बच्चों की चीख पुकार सुनकर परिजन और अन्य ग्रामीण भी पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद देर शाम बच्चियों के शवों को बाहर निकाला। पुलिस के अनुसार शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static